बाइडेन ने पेरिस समझौते में पुनः शामिल होने का संकल्प लिया

By भाषा | Published: November 5, 2020 11:33 AM2020-11-05T11:33:11+5:302020-11-05T11:33:11+5:30

Biden vows to rejoin the Paris Agreement | बाइडेन ने पेरिस समझौते में पुनः शामिल होने का संकल्प लिया

बाइडेन ने पेरिस समझौते में पुनः शामिल होने का संकल्प लिया

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, पांच नवंबर डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने संकल्प लिया है कि उनके राष्ट्रपति बनने पर अमेरिका, जलवायु परिवर्तन पर ऐतिहासिक पेरिस समझौते में दोबारा शामिल होगा।

बाइडेन ने अभी राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज नहीं की है लेकिन वह धीरे-धीरे बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं।

राष्ट्रपति बनने के लिए 270 इलेक्टोरल मत प्राप्त करना आवश्यक है और बाइडेन को अब तक 253 मत मिल चुके हैं।

अमेरिकी मीडिया की ओर से जारी ताजा रुझानों के मुताबिक उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को अब तक 213 इलेक्टोरल मत प्राप्त हुए हैं।

अमेरिका ने चार नवंबर को औपचारिक रूप से 2015 के पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते से हाथ खींच लिए थे।

बाइडेन ने बुधवार रात को ट्वीट किया, “आज ट्रंप प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर पेरिस जलवायु समझौते को औपचारिक रूप से त्याग दिया और 77 दिन बाद बाइडेन प्रशासन इसमें दोबारा शामिल होगा।”

अमेरिका ने ओबामा प्रशासन के दौरान पेरिस समझौते पर 2016 में हस्ताक्षर किया था।

पेरिस समझौते के तहत देशों को तापमान में वृद्धि को दो डिग्री सेल्सियस से कम रखने और वैश्विक ऊष्मा को 1.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक न होने देने का संकल्प लेना होता है।

Web Title: Biden vows to rejoin the Paris Agreement

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे