विदेशी यात्रा पाबंदियों में ढील देंगे बाइडन
By भाषा | Updated: September 20, 2021 20:52 IST2021-09-20T20:52:14+5:302021-09-20T20:52:14+5:30

विदेशी यात्रा पाबंदियों में ढील देंगे बाइडन
वाशिंगटन, 20 सितंबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अमेरिका में विदेश यात्रा प्रतिबंधों में ढील देंगे जिसकी शुरुआत नवंबर में होगी।
नयी नीति की घोषणा करने वाले व्हाइट हाउस के कोविड-19 समन्वयक जेफ जेंट्स ने सोमवार को कहा कि अमेरिका की यात्रा करने वाले सभी विदेशी यात्रियों को बोर्डिंग से पहले टीकाकरण के प्रमाण के साथ-साथ एक कोविड-19 निगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी जो उड़ान से तीन दिनों के भीतर की होगी।
बाइडन टीका नहीं लेने वाले अमेरिकी नागरिकों के लिए जांच नियमों को भी कड़ा करेंगे जिन्हें अमेरिका वापसी से एक दिन के पहले और देश पहुंचने पर जांच कराने की आवश्यकता होगी।
जेंट्स ने कहा कि टीके की दोनों खुराक ले चुके यात्रियों को पृथकवास अवधि में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।