बाइडन ने चुनावी नतीजों को लेकर लगातार ‘‘शिकायतें’’ करने के लिए ट्रंप पर साधा निशाना

By भाषा | Updated: January 5, 2021 10:23 IST2021-01-05T10:23:03+5:302021-01-05T10:23:03+5:30

Biden targets Trump for consistently "complaining" about election results | बाइडन ने चुनावी नतीजों को लेकर लगातार ‘‘शिकायतें’’ करने के लिए ट्रंप पर साधा निशाना

बाइडन ने चुनावी नतीजों को लेकर लगातार ‘‘शिकायतें’’ करने के लिए ट्रंप पर साधा निशाना

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, पांच जनवरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले वर्ष तीन नवम्बर को हुए चुनाव के नतीजे बदलने के प्रयास कर रहे डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि निवर्तमान राष्ट्रपति अपना ‘‘काम’’ करने की बजाय अधिकतर समय ‘‘शिकायत’’ करने में लगा रहे हैं।

ट्रंप ने अभी तक राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार नहीं की है और चुनाव के नतीजों के खिलाफ कई संघीय मुकदमे उन्होंने दायर कर रखे हैं। उनका दावा है कि चुनाव में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की गई है।

चुनाव अधिकारी और मीडिया उनके दावों को निराधार बता रहे है। ट्रंप कई मुकदमे हार भी चुके हैं।

बाइडन ने सोमवार को जॉर्जिया में एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘ राष्ट्रपति समस्याओं के बारे में कुछ करने की बजाय अधिकतर समय शिकायतें करने में लगा रहे हैं। मुझे समझ नहीं आता कि वह अब भी पद पर बने क्यों रहना चाहते हैं जबकि उन्हें काम ही नहीं करना है।’’

बाइडन, जॉर्जिया में दो डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे थे। इन चुनाव के बाद ही स्पष्ट होगा कि यहां सीनेट पर किस पार्टी का कब्जा होगा।

प्रथम चुनाव में किसी उम्मीदवार के जीत हासिल ना करने पर दूसरे ‘रन ऑफ चुनाव’ कराए जाते हैं।

‘इलेक्टोरल कॉलेज’ ने दिसम्बर में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की घोषणा करते हुए बाइडन को सभी 50 राज्यों में आधिकारिक तौर पर विजेता घोषित कर दिया था।

आधिकारिक नतीजों के अनुसार बाइडन को 306 और ट्रंप को 232 ‘इलेक्टोरल वोट’ मिले हैं।

अमेरिकी कांग्रेस छह जनवरी को सदन की बैठक में ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ के नतीजों और बाइडन की जीत को आधिकारिक तौर पर प्रमाणित करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden targets Trump for consistently "complaining" about election results

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे