बाइडन ने नस्लीय घृणा से प्रेरित अपराधों से निपटने वाले विधेयक पर किए हस्ताक्षर
By भाषा | Updated: May 21, 2021 08:38 IST2021-05-21T08:38:44+5:302021-05-21T08:38:44+5:30

बाइडन ने नस्लीय घृणा से प्रेरित अपराधों से निपटने वाले विधेयक पर किए हस्ताक्षर
(ललित के झा)
वाशिंगटन, 21 मई अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोविड-19 महामारी के दौरान एशियाई-अमेरिकियों के खिलाफ अचानक बढ़े नस्लीय घृणा से प्रेरित अपराधों से निपटने के लिए एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए और उम्मीद जताई कि ऐसे अपराधों की जांच अब अधिक सटीकता से होगी ताकि उन्हें खत्म किया जा सके।
बाइडन ने विधेयक पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, ‘‘इससे विशेष घृणा अपराध ईकाइयां बनाने में संसाधन मुहैया होंगे। साथ ही राज्य और स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के संसाधन मिलेंगे ताकि वे इन जघन्य अपराधों की पहचान कर सकें, इनकी जांच और रिपोर्ट कर सकें।’’ बाइडन के हस्ताक्षर के बाद अब यह विधेयक कानून बन गया है।
इस हफ्ते की शुरुआत में प्रतिनिधि सभा ने कोविड-19 घृणा अपराध कानून पारित कर दिया था। इससे पहले सीनेट ने इसे मंजूरी दे दी थी।
सीनेटर मैजी हिरोनो और सदन में प्रतिनिधि ग्रेस मेंग ने यह विधेयक पेश किया था।
इस विधेयक में एशियाई लोगों के प्रति नस्लीय घृणा से प्रेरित अपराध को रोकने के प्रावधान किए गए हैं। बाइडन ने लोगों से अपने दिल और दिमाग में बदलाव लाने का भी अनुरोध किया।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपना दिल बड़ा करना पड़ेगा। हमें अमेरिकी लोगों के दिलों में बदलाव लाना होगा। मैं तहे दिल से कहता हूं कि नफरत को अमेरिका में पनाह नहीं दी जा सकती।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।