बाइडन ने कोरोना वायरस राहत प्रयासों को बढ़ाने का किया वादा

By भाषा | Updated: December 23, 2020 08:24 IST2020-12-23T08:24:58+5:302020-12-23T08:24:58+5:30

Biden promises to step up Corona virus relief efforts | बाइडन ने कोरोना वायरस राहत प्रयासों को बढ़ाने का किया वादा

बाइडन ने कोरोना वायरस राहत प्रयासों को बढ़ाने का किया वादा

विलमिंगटन (अमेरिका), 23 दिसंबर (एपी) अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि कांग्रेस द्वारा पारित कोरोना वायरस राहत पैकेज देश की परेशानियों को दूर करने की दिशा में ‘‘महज पहला कदम’’ और एक ‘‘शुरुआती राशि’’ है।

बाइडन ने मंगलवार को कहा कि 2021 की शुरुआत में वह एक योजना का प्रस्ताव देंगे, जिसमें कांग्रेस को दमकलकर्मियों, पुलिस, अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों और लाखों कामकाजी परिवारों की और मदद करने को कहा जाएगा।

उन्होंने कहा कि हालिया राहत पैकेज में बेरोजगारी लाभ का विस्तार दस हफ्तों के लिए किया गया है लेकिन ‘‘यह इससे भी ज्यादा अवधि तक चलेगा’’।

बाइडन ने यह भी कहा कि वह कोविड-19 टीकों के वितरण के लिए और संसाधनों की मांग करेंगे तथा जांच क्षमता बढ़ाने को भी कहेंगे क्योंकि स्कूलों को पुन: खोलने के लिए यह आवश्यक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden promises to step up Corona virus relief efforts

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे