बाइडन ने जर्मनी से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले पर रोक लगाई

By भाषा | Updated: February 5, 2021 10:29 IST2021-02-05T10:29:59+5:302021-02-05T10:29:59+5:30

Biden prohibits decision to withdraw US troops from Germany | बाइडन ने जर्मनी से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले पर रोक लगाई

बाइडन ने जर्मनी से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले पर रोक लगाई

वाशिंगटन, पांच फरवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने जर्मनी से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले पर औपचारिक रूप से रोक लगा दी है। पिछले साल ट्रंप प्रशासन ने यह आदेश दिया था, लेकिन इसपर अमल शुरू नहीं किया गया था।

बाइडन ने बृहस्पतिवार को विदेश मंत्रालय में कहा कि जब तक रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन दुनियाभर में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी की समीक्षा नहीं कर लेते तब तक जर्मनी से सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले पर रोक लगा दी गई है।

उन्होंने कहा कि ऑस्टिन यह सुनिश्चित करेंगे कि ''हमारे सैनिकों की मौजूदगी हमारी विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकताओं के अनुरूप हो।''

पिछले साल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि वह जर्मनी में तैनात लगभग 34,500 सैनिकों में से करीब 9,500 सैनिकों को वापस बुलाने जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden prohibits decision to withdraw US troops from Germany

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे