बाइडन ने पोप की इराक यात्रा की सराहना की

By भाषा | Updated: March 8, 2021 22:48 IST2021-03-08T22:48:26+5:302021-03-08T22:48:26+5:30

Biden praised Pope's visit to Iraq | बाइडन ने पोप की इराक यात्रा की सराहना की

बाइडन ने पोप की इराक यात्रा की सराहना की

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, आठ मार्च अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पोप फ्रांसिस की ऐतिहासिक इराक यात्रा का सोमवार को स्वागत करते हुए इसे समूचे विश्व के लिए उम्मीद का प्रतीक बताया।

बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘पोप फ्रांसिस की यह एक ऐतिहासिक यात्रा है। इसने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है, जैसा कि पोप फ्रांसिस ने खुद कहा है कि स्वजनों की हत्या की तुलना में भाईचारा कहीं अधिक टिकाऊ चीज है, इसी तरह मौत से कहीं अधिक शक्तिशाली उम्मीद होती है।’’

पोप फ्रांसिस ने इराक का अपना प्रथम दौरा किया है, जिस दौरान उन्होंने शिया धर्मगुरु आयतुल्ला अली अल-सिस्तानी से नजफ में मुलाकात की और उन्होंने मोसुल में प्रार्थना सभा की तथा इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन के हमले के ईसाई पीड़ितों से मुलाकात की।

बाइडन ने कहा, ‘‘पोप फ्रांसिस को अब्राहम के जन्म स्थान सहित प्राचीन धार्मिक स्थलों की यात्रा करते, नजफ में आयतुल्ला अली अल-सिस्तानी के साथ समय बिताते और मोसुल में प्रार्थना सभा करते देखना समूचे विश्व के लिए उम्मीद का एक प्रतीक है। ’’

मोसुल शहर में कुछ साल पहले आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों ने तबाही मचाई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden praised Pope's visit to Iraq

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे