बाइडन ने सेना में ट्रांसजेंडरों की भर्ती पर रोक का ट्रंप प्रशासन का फैसला पलटा

By भाषा | Published: January 26, 2021 03:41 PM2021-01-26T15:41:25+5:302021-01-26T15:41:25+5:30

Biden overturns the Trump administration's decision to ban the recruitment of transgenders in the military | बाइडन ने सेना में ट्रांसजेंडरों की भर्ती पर रोक का ट्रंप प्रशासन का फैसला पलटा

बाइडन ने सेना में ट्रांसजेंडरों की भर्ती पर रोक का ट्रंप प्रशासन का फैसला पलटा

वाशिंगटन, 26 जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को एक आदेश पर हस्ताक्षर कर अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल के उस आदेश को पलट दिया जिसमें सेना में ट्रांसजेंडरों की भर्ती पर एक तरह से रोक लगा दी गई थी।

बाइडन ने ओवल ऑफिस में रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ बैठक के दौरान आदेश पर हस्ताक्षर किए जिससे लैंगिक पहचान के आधार पर लोगों को सेना से बाहर करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लग गई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आदेश पर हस्ताक्षर करने के साथ ही कहा, ‘‘मैं जो कर रहा हूं, उससे सभी योग्य अमेरिकी सेना में सेवा देने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।’’

आदेश रक्षा एवं गृह विभाग को सेना तथा तटरक्षक बल के लिए इस संबंध में कदम उठाने का निर्देश देता है।

इन विभागों से कहा गया है कि वे 60 दिन के भीतर राष्ट्रपति को प्रगति रिपोर्ट दें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden overturns the Trump administration's decision to ban the recruitment of transgenders in the military

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे