बाइडन, हैरिस ने गोलीबारी में मारे गए एशियाई-अमेरिकी लोगों के परिजन को अटलांटा पहुंचकर दी सांत्वना

By भाषा | Updated: March 20, 2021 11:54 IST2021-03-20T11:54:32+5:302021-03-20T11:54:32+5:30

Biden, Harris console family members of Asian-Americans killed in shootout after reaching Atlanta | बाइडन, हैरिस ने गोलीबारी में मारे गए एशियाई-अमेरिकी लोगों के परिजन को अटलांटा पहुंचकर दी सांत्वना

बाइडन, हैरिस ने गोलीबारी में मारे गए एशियाई-अमेरिकी लोगों के परिजन को अटलांटा पहुंचकर दी सांत्वना

अटलांटा (अमेरिका), 20 मार्च (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अटलांटा आकर यहां कुछ दिन पहले गोलीबारी में मारे गए एशियाई-अमेरिकी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और नस्लवाद की निंदा की।

दोनों नेताओं ने एशियाई-अमेरिकी नेताओं से शुक्रवार को लगभग 80 मिनट तक मुलाकात की।

मुलाकात के बाद बाइडन ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि एशियाई-अमेरिकियों और प्रशांत द्वीपों के मूल निवासियों के डर की कहानियां ‘‘दिल दहलाने वाली’’ हैं तथा इन लोगों के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में घृणा के लिए कोई स्थान नहीं है।’’

उन्होंने लोगों से कट्टरता के खिलाफ आवाज उठाने की अपील करते हुए कहा, ‘‘हमारी चुप्पी अपराध में हमारी सहभागिता दर्शाती है और हम अपराध में सहभागी नहीं हो सकते।’’

बाइडन ने कहा, ‘‘उन पर हमला किया गया, उन्हें दोषी ठहराया गया, बलि का बकरा बनाया गया और उनका उत्पीड़न किया गया, उन पर जुबानी और शारीरिक हमले किए गए, उनकी हत्या की गई।’’

दक्षिण एशियाई मूल की पहली उपराष्ट्रपति हैरिस ने कहा कि हमलावर का मकसद जांच के दायरे में है, लेकिन यह साफ है कि मारे गए आठ में से छह लोग एशियाई मूल के थे और मृतकों में सात महिलाएं थीं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में नस्लवाद, अन्य देशों के लोगों से घृणा और लैंगिक भेदभाव हमेशा से रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं और राष्ट्रपति चुप नहीं रहेंगे। हिंसा, घृणा अपराध और भेदभाव जहां भी होगा, हम उसके खिलाफ हमेशा आवाज उठाएंगे।’’

राष्ट्रपति का अटलांटा का यह दौरा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी राहत पैकेज के लाभ के बारे में लोगों को जागरुक करने की कोशिश के तहत पहले से निर्धारित था, लेकिन दोनों नेताओं ने इस दौरान अधिकतर समय एशियाई-अमेरिकी समुदाय को सांत्वना देने में बिताया।

अमेरिका के अटलांटा क्षेत्र में मंगलवार को तीन मसाज पार्लर में एक घंटे से अधिक समय तक हुई सिलसिलेवार गोलीबारी में आठ लोग मारे गये थे। यह आशंका जताई जा रही है कि एशियाई मूल के लोगों के खिलाफ नफरत की भावना से इस घटना को अंजाम दिया गया होगा। पुलिस ने 21 वर्षीय एक श्वेत व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया है।

इस दौरान बाइडन ने रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के मुख्यालय का भी दौरा किया और राज्य में कोविड-19 की स्थिति का जायजा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden, Harris console family members of Asian-Americans killed in shootout after reaching Atlanta

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे