बाइडन और सुगा क्वाड की अगली व्यक्तिगत बैठक की शुक्रवार को कर सकते हैं घोषणा: अधिकारी

By भाषा | Updated: April 16, 2021 13:14 IST2021-04-16T13:14:47+5:302021-04-16T13:14:47+5:30

Biden and Suga may announce the next individual meeting of the quad on Friday: officials | बाइडन और सुगा क्वाड की अगली व्यक्तिगत बैठक की शुक्रवार को कर सकते हैं घोषणा: अधिकारी

बाइडन और सुगा क्वाड की अगली व्यक्तिगत बैठक की शुक्रवार को कर सकते हैं घोषणा: अधिकारी

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 16 अप्रैल अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और जापान के प्रधानमंत्री सुगा योशिहिदे चतुष्पदीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) के सदस्य नेताओं के बीच आमने-सामने की आगामी बैठक की शुक्रवार को घोषणा कर सकते हैं, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी भाग लेंगे।

सुगा बृहस्पतिवार रात को यहां पहुंचे और वह शुक्रवार को व्हाइट हाउस में बाइडन से मुलाकात करेंगे।

बाइडन कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच किसी अन्य देश के नेता के साथ पहली बार आमने-सामने की बैठक करेंगे।

अमेरिका के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, ‘‘क्वाड भले ही एक अनौपचारिक बैठक है, लेकिन हम इसे हिंद-प्रशांत संबंधी नीति को आगे ले जाने में अहम मानते हैं।’’

अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि बाइडन और सुगा क्वाड के संबंध में चर्चा करेंगे।

उन्होंने बताया कि चारों नेताओं की आमने-सामने की आगामी बैठक के समय पर चर्चा और इस संबंध में घोषणा कर सकते हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दोनों नेता इसकी (क्वाड की) समीक्षा करेंगे और क्वाड संबंधी भविष्य की योजनाओं को रेखांकित करेंगे।’’

क्वाड भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया का समूह है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, बाइडन और सुगा ने 12 मार्च को पहला डिजिटल शिखर सम्मेलन किया था। यह सम्मेलन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता की पृष्ठभूमि में किया गया था।

अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि बाइडन और सुगा कोविड-19 टीके पर भी चर्चा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden and Suga may announce the next individual meeting of the quad on Friday: officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे