भारतवंशी अमी बेरा एशिया प्रशांत क्षेत्र पर संसद की उपसमिति के फिर से अध्यक्ष चुने गए

By भाषा | Updated: January 29, 2021 09:37 IST2021-01-29T09:37:39+5:302021-01-29T09:37:39+5:30

Bharatvanshi Ami Bera was re-elected Speaker of the Sub-Committee of Parliament on the Asia Pacific region | भारतवंशी अमी बेरा एशिया प्रशांत क्षेत्र पर संसद की उपसमिति के फिर से अध्यक्ष चुने गए

भारतवंशी अमी बेरा एशिया प्रशांत क्षेत्र पर संसद की उपसमिति के फिर से अध्यक्ष चुने गए

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 29 जनवरी भारतवंशी सांसद अमी बेरा एशिया, प्रशांत, मध्य एशिया और परमाणु अप्रसार पर कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण उपसमिति के एक बार फिर अध्यक्ष चुने गए हैं।

प्रतिनिधि सभा में सबसे लंबे समय से भारतवंशी सांसद बेरा 117वीं कांग्रेस के लिए एशिया, प्रशांत, मध्य एशिया और परमाणु अप्रसार मामलों पर ‘हाउस फॉरेन अफेयर्स सबकमेटी’ के फिर से अध्यक्ष चुने गए हैं।

बेरा (55) ने एक बयान में कहा, ‘‘एशिया, प्रशांत, मध्य एशिया और परमाणु अप्रसार मामलों पर सदन की विदेश मामलों की उपसमिति का फिर से अध्यक्ष चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। अमेरिकी विदेश नीति के लिए एशिया महत्वपूर्ण क्षेत्र है, क्योंकि हमारी अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा इस क्षेत्र से जुड़ी हुई है।’’

उन्होंने कहा कि संसद को कई चुनौतियों से निपटना होगा। संसद की उपसमिति के सामने चीन के अधिनायकवाद वाले रुख, उत्तर कोरिया के उकसावे की कार्रवाई, लोकतंत्र का दमन और क्षेत्र में मानवाधिकारों का हनन जैसे मुद्दे हैं।

बेरा ने कहा, ‘‘मैं उपसमिति में अपने सहयोगियों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन को इन समस्याओं से निपटना होगा, दुनिया में अमेरिकी नेतृत्व को बहाल करना होगा और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में हमारे संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना होगा।’’

इस समिति में अन्य डेमोक्रेटिक सांसदों में ब्रैड शर्मन, डीना टिटस, एंडी लेविन, क्रिस्सी होलहान, एंडी किम, गेरी कोनोली, टेड लियू, एबीगेल स्पानबर्गर और केथी मैनिंग शामिल हैं।

बेरा अफ्रीका, वैश्विक स्वास्थ्य और वैश्विक मानवाधिकार मामलों पर सदन की उपसमिति के भी सदस्य हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bharatvanshi Ami Bera was re-elected Speaker of the Sub-Committee of Parliament on the Asia Pacific region

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे