लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस का असर: ईसा मसीह के जन्म स्थान बेथलहम में बने चर्च को किया बंद, कई गिरजाघर और मस्जिद Closed

By भाषा | Updated: March 5, 2020 18:51 IST

बेथलहम के एक होटल में कोरोना वायरस के संदिग्ध मामले के बाद फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थानीय गिरजाघरों, मस्जिदों और अन्य संस्थानों को बंद करने का आह्वान किया है। समाचार एजेंसी के एक छायाकार ने बताया कि यह चर्च सुबह के समय खुला था।

Open in App
ठळक मुद्देअधिकारी ने कहा, ‘‘हम प्रशासन के फैसले का सम्मान करते हैं क्योंकि सुरक्षा सबसे पहले है।बेथलहम क्षेत्र के एक होटल में कोरोना वायरस के कुछ संदिग्ध मामलों का पता चला है।

बेथलहमः कोरोना वायरस का संदिग्ध मामला सामने आने के बाद ईसा मसीह के जन्म स्थान बेथलहम में बने चर्च को बंद कर दिया गया है।

बेथलहम के एक होटल में कोरोना वायरस के संदिग्ध मामले के बाद फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थानीय गिरजाघरों, मस्जिदों और अन्य संस्थानों को बंद करने का आह्वान किया है। समाचार एजेंसी के एक छायाकार ने बताया कि यह चर्च सुबह के समय खुला था। चर्च के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम प्रशासन के फैसले का सम्मान करते हैं क्योंकि सुरक्षा सबसे पहले है। आज नहीं हो पाया तो कल (बंद) कर दिया जाएगा।’’

इससे पहले, फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की थी कि बेथलहम क्षेत्र के एक होटल में कोरोना वायरस के कुछ संदिग्ध मामलों का पता चला है। फलस्तीन क्षेत्र में यह पहला मामला है। स्थानीय स्वास्थ्य निदेशालय के प्रमुख इमाद शाहादेह ने बताया कि यूनान के कुछ पर्यटक फरवरी के आखिर में एक होटल में आए थे। इनमें दो पर्यटक कोरोना वायरस से प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि होटल के कर्मचारियों के बीच से चार संदिग्ध मामले सामने आए। जल्द ही इन सभी मामलों की पुष्टि की जाएगी। 

ईरान ने कहा, कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए कागजी मुद्रा का इस्तेमाल कम करें

ईरान के स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को लोगों से कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए वे कागजी मुद्रा का कम से कम इस्तेमाल करें क्योंकि नोटों का लेन-देन वायरस को फैलने में मदद कर रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने देश के सभी बड़े शहरों के बीच आवाजाही को कम से कम करने के लिए जांच नाके बनाए हैं।

टीवी पर प्रसारित संवाददाता सम्मेलन में सईद नमकी ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि देश भर के स्कूल और विश्वविद्यालय पारसी नववर्ष नवरोज के अवसर पर 20 मार्च तक बंद रहेंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि गैस स्टेशनों पर वे अपने वाहनों में ही बैठे रहें और वहां मौजूद कर्मचारियों को अपना गैस टैंक भरने दें ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके।

पश्चिम एशिया में अभी तक 3,150 से ज्यादा संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है। चीन से बाहर इस वायरस से सबसे ज्यादा इटली और ईरान प्रभावित हैं। ईरान में अभी तक कम से कम 107 लोगों की मौत हुई है और 2,922 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

कोरोना वायरस : सिक्किम सरकार ने विदेशियों को आईएलपी जारी करने पर रोक लगायी

कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के मकसद से सावधानी बरतते हुए सिक्किम सरकार ने बृहस्पतिवार को विदेशी नागरिकों को इनर लाइन परमिट जारी करने पर रोक लगा दी है। संयुक्त सचिव परिना गुरुंग द्वारा जारी गृह विभाग की एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘कोरोना वायरस के तेजी से प्रसार के मद्देनजर आज से तुरंत प्रभाव के साथ भूटान सहित सभी विदेशी नागरिकों को आईएलपी जारी नहीं होगा।’’

उन्होंने कहा कि तुरंत प्रभाव के साथ पर्यटन और नागर विमानन विभाग द्वारा नाथूला की यात्रा के लिए परमिट जारी नहीं होगा। सिक्किम की यात्रा के लिए विदेशी नागरिकों को राज्य सरकार से आईएलपी लेने की जरूरत पड़ती है, जबकि घरेलू यात्रियों को नाथूला जाने के लिए पर्यटन और नागर विमानन विभाग से परमिट लेना पड़ता है। राज्य आए चार लाख लोगों की जांच की गयी, लेकिन वायरस का अब तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसइटलीचीनइजराइलशी जिनपिंगईरानइराकसिक्किम
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्वभ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति हर्ज़ोग को माफ़ी की अर्ज़ी दी

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?