अमेरिका: बर्नी सैंडर्स को पड़ा दिल का दौरा, राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारी की दौड़ से हटे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 5, 2019 11:06 AM2019-10-05T11:06:59+5:302019-10-05T11:06:59+5:30

बर्नी सैंडर्स ने मंगलवार को सीने में तकलीफ महसूस करने के बाद व्हाइट हाउस के लिए अपनी दावेदारी को टाल दिया। 

Bernie Sanders Had Heart Attack, His Doctors Say as He Leaves Hospital | अमेरिका: बर्नी सैंडर्स को पड़ा दिल का दौरा, राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारी की दौड़ से हटे

अमेरिका: बर्नी सैंडर्स को पड़ा दिल का दौरा, राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारी की दौड़ से हटे

Highlightsसैंडर्स को दिल का दौरा पड़ा, अवरुद्ध कोरोनरी धमनी में दो स्टेंट लगाए गए सैंडर्स (78) ने कहा वह ‘‘बेहतर’’ महसूस कर रहे हैं

अमेरिकी सिनेटर बर्नी सैंडर्स को तीन दिन पहले दिल का दौरा आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सों ने इसकी पुष्टि की है। लॉस वेगस स्थित एक अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद इसकी जानकारी दी गई।

डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति नामांकन 2020 के उनके अभियान द्वारा जारी एक बयान के अनुसार सैंडर्स (78) ने कहा वह ‘‘बेहतर’’ महसूस कर रहे हैं।

उनके डॉक्टरों ने बयान में कहा कि सैंडर्स को दिल का दौरा पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘‘ अवरुद्ध कोरोनरी धमनी में दो स्टेंट लगाए गए हैं। अन्य सभी धमनियां सही थीं।’’

सैंडर्स ने मंगलवार को सीने में तकलीफ महसूस करने के बाद व्हाइट हाउस के लिए अपनी दावेदारी को टाल दिया। 

Web Title: Bernie Sanders Had Heart Attack, His Doctors Say as He Leaves Hospital

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे