बेल्जियम ने 41 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए जे एंड जे का टीका लगाना रोका

By भाषा | Updated: May 26, 2021 17:51 IST2021-05-26T17:51:34+5:302021-05-26T17:51:34+5:30

Belgium stopped vaccinating J&J for people under 41 | बेल्जियम ने 41 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए जे एंड जे का टीका लगाना रोका

बेल्जियम ने 41 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए जे एंड जे का टीका लगाना रोका

ब्रसेल्स, 26 मई (एपी) बेल्जियम में एक महिला की मौत के बाद बुधवार को 41 वर्ष से कम उम्र के लोगों को जॉनसन का कोविड-19 रोधी टीका लगाना बंद कर दिया गया।

सरकार ने बयान जारी कर कहा कि स्थगन हटाए जाने से पहले वह यूरोपीय संघ के दवा नियामक यूरोपीय दवा एजेंसी से सलाह मांगेगी। इसने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान पर इसका सीमित असर पड़ेगा।

बेल्जियम बुजुर्ग एवं निराश्रित लोगों के लिए जॉनसन के टीका ‘जॉनसन एंड एम्प’ का इस्तेमाल कर रही थी क्योंकि इसमें केवल एक खुराक लेने की जरूरत पड़ती है। इस वर्ग के लिए टीकाकरण जारी रहेगा।

इसने कहा कि जॉनसन टीका लगाने के बाद मौत का एक मामला आने के बाद इसने निर्णय किया।

सरकार ने बताया कि जिस महिला को टीका लगाया गया उसकी उम्र 40 वर्ष से कम थी। रोगी के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Belgium stopped vaccinating J&J for people under 41

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे