भारत में CAA और NRC पर चर्चा के बीच दो महीनों में 445 बांग्लादेशी वापस लौटे
By एएनआई | Updated: January 3, 2020 11:43 IST2020-01-03T11:43:07+5:302020-01-03T11:43:07+5:30
बांग्लादेश के डायरेक्टर जनरल बॉर्डर ऑफ गार्ड ने बताया कि 2019 में कुल 1,002 लोगों को हिरातस में लिया गया। ये सब भारत में गैर-कानूनी रूप से घूमकर वापस बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रहे थे।

भारत में CAA और NRC पर चर्चा के बीच दो महीनों में 445 बांग्लादेशी वापस लौटे
बांग्लादेश ने दावा किया है कि पिछले दो महीनों में उसकी सीमा में प्रवेश करने वाले 445 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बांग्लादेश के डायरेक्टर जनरल बॉर्डर ऑफ गार्ड (बीजीबी) शाफीनुल इस्लाम ने ये जानकारी दी। शाफीनुल इस्लाम के अनुसार ये सभी गैरकानूनी रूप से भारत में घूमने के बाद बांग्लादेश वापस लौटने की कोशिश कर रहे थे।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गुरुवार को शाफीनुल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि साल 2019 में कुल 1,002 लोगों को हिरातस में लिया गया। ये सब भी भारत में गैर-कानूनी रूप से घूमकर वापस बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रहे थे।
बीजीबी प्रमुख ने सीमा पर होने वाली मौतों के संबंध में कहा, 'सीमा पर होने वाली मौत के मुद्दे पर नयी दिल्ली में छह दिन 25 से 30 दिसंबर तक 49वीं डीजी और बीजीबी-बीएसएफ मीटिंग में बातचीत की गई थी। हमने सीमा के पास के इलाकों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा बांग्लादेशी लोगों के मारे जाने की घटनाओं को लेकर भी चिंता जाहिर की है।'
उन्होंने ये भी बताया कि 2019 में सीमा पर सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत के साथ सीमा समन्वय बैठक के दौरान NRC और CAA पर चर्चा की गई? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'वह उनका आंतरिक मामला है।'
उन्होने साथ ही बताया कि बीजीबी म्यांमार से लगे बांग्लादेश की सीमा की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए आधुनिक हथियारों को खरीदेगा।