बांग्लादेश अंतर-धार्मिक सौहार्द्र कायम रखने के प्रति कटिबद्ध है :प्रधानमंत्री शेख हसीना
By भाषा | Updated: December 15, 2021 20:54 IST2021-12-15T20:54:58+5:302021-12-15T20:54:58+5:30

बांग्लादेश अंतर-धार्मिक सौहार्द्र कायम रखने के प्रति कटिबद्ध है :प्रधानमंत्री शेख हसीना
(अनीसुर रहमान)
ढाका, 15 दिसंबर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बुधवार को कहा कि यह मुस्लिम बहुल देश अपनी लंबी परंपरा के अनुरूप अपने यहां अंतर-धार्मिक सौहार्द्र कायम रखने के लिए कटिबद्ध है।
बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए. के. मोमीन ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा के प्रथम दिन ढाका में उनसे मुलाकात के दौरान हसीना ने यह बात कही।
बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मोमीन ने कहा कि प्रधानमंत्री हसीना ने भारतीय राष्ट्रपति से कहा कि बांग्लादेश अपनी लंबी परंपरा के अनुरूप अपने यहां अंतर-धार्मिक सौहार्द्र कायम रखने के लिए कटिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि हसीना ने कहा, ‘‘हम किसी (धार्मिक) समुदाय को अल्पसंख्यक समूह नहीं मानते हैं। ’’
इससे पहले, राष्ट्रपति भवन ने कहा कि राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री हसीना ने परस्पर हित के कई मुद्दों और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।