बांग्लादेश ने कोविड-19 के टीके हासिल करने के लिए तेज किया अभियान

By भाषा | Updated: May 22, 2021 22:29 IST2021-05-22T22:29:42+5:302021-05-22T22:29:42+5:30

Bangladesh intensifies campaign to acquire Kovid-19 vaccine | बांग्लादेश ने कोविड-19 के टीके हासिल करने के लिए तेज किया अभियान

बांग्लादेश ने कोविड-19 के टीके हासिल करने के लिए तेज किया अभियान

ढाका, 22 मई बांग्लादेश ने कोरोना वायरस के बी1.617.2 स्वरूप के तेजी से फैलने की आशंका के बीच टीके हासिल करने के लिए कूटनीतिक अभियान तेज कर दिया है। वायरस का यह स्वरूप सबसे पहले भारत में सामने आया था।

विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन ने देश में टीकों की कमी का जिक्र किया और कहा कि बांग्लादेश, भारत के अलावा अमेरिका, चीन, कनाडा, रूस और ब्रिटेन से जल्द से जल्द टीके लेना चाहता है।

मोमेन ने शनिवार को ब्रिटेन के टीवी चैनल आईटीवी न्यूज पर अपील की। एक दिन पहले उन्होंने सीएनन नेटवर्क पर भी मदद का अनुरोध किया।

बांग्लादेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 38 लोगों की मौत हो गयी। देश में संक्रमण से अब तक 12,348 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 1028 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 7,87,726 हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bangladesh intensifies campaign to acquire Kovid-19 vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे