श्रीलंका में लिट्टे लड़ाकों की याद में कार्यक्रम आयोजन पर रोक

By भाषा | Published: November 19, 2020 10:27 PM2020-11-19T22:27:46+5:302020-11-19T22:27:46+5:30

Ban on organizing events in memory of LTTE fighters in Sri Lanka | श्रीलंका में लिट्टे लड़ाकों की याद में कार्यक्रम आयोजन पर रोक

श्रीलंका में लिट्टे लड़ाकों की याद में कार्यक्रम आयोजन पर रोक

कोलंबो, 19 नवम्बर श्रीलंका की दो अदालतों ने लिट्टे के उन लड़ाकों की याद में कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगा दी है जो देश में 30 वर्ष तक चले सशस्त्र संघर्ष में मारे गए थे।

पुलिस के एक प्रवक्ता ए रोहण ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘वावुनिया और मन्नार की मजिस्ट्रेट अदालतों ने किसी भी व्यक्ति के द्वारा लिट्टे के संबंध में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि कोई इससे संबंधित कोई कार्यक्रम का आयोजन करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ नागरिक प्रक्रिया संहिता के तहत आरोप लगाये जाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि पुलिस को अगले सप्ताह लिट्टे लड़ाकों की याद में कार्यक्रम आयोजन की योजना के बारे में सूचना मिली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ban on organizing events in memory of LTTE fighters in Sri Lanka

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे