सऊदी अरब में तेल के टैंकर में हुए विस्फोट में ‘‘बहारी तत्व’’ का हाथ

By भाषा | Updated: December 15, 2020 10:36 IST2020-12-15T10:36:14+5:302020-12-15T10:36:14+5:30

"Bahri elements" involved in oil tanker explosion in Saudi Arabia | सऊदी अरब में तेल के टैंकर में हुए विस्फोट में ‘‘बहारी तत्व’’ का हाथ

सऊदी अरब में तेल के टैंकर में हुए विस्फोट में ‘‘बहारी तत्व’’ का हाथ

दुबई, 15 दिसम्बर सऊदी अरब के तटीय शहर जेद्दा में तेल के टैंकर में हुए विस्फोट में ‘बहारी तत्व’ का हाथ था।

नौवहन कम्पनी ने यह जानकारी दी।

कंपनी ने बताया कि ‘बीडब्ल्यू राइन’ पर सोमवार सुबह हमला किया गया था। ‘बीडब्ल्यू राइन’ के ऊपर सिंगापुर का ध्वज था। सऊदी अरब के ऊर्जा संबंधी बुनियादी ढांचों पर इस महीने हुआ यह चौथा हमला है।

जेद्दा बंदरगाह को थोड़ी देर के लिए बंद भी किया गया।

उसने बताया कि ‘रिमोट’ संचालित एक बम से लैस नौका की वजह से विस्फोट हुआ, जिसका इस्तेमाल एक समय पर यमन के हुती विद्राहियों द्वारा किया जाता था।

‘बीडब्ल्यू ग्रुप’ के अधीन आने वाली टैंकर कम्पनी ‘हाईफना’ ने कहा कि नौका पर एक ‘‘बाहरी तत्व’’ ने हमला किया। हमले से विस्फोट हुआ और नौका में आग लग गई।

हमले की हालांकि अभी तक किसी ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: "Bahri elements" involved in oil tanker explosion in Saudi Arabia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे