अक्षय-आमिर से मुलाकात ना कराना पड़ा भारी, बहरीन किंग के भाई को घसीटा कोर्ट में

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 8, 2018 08:17 IST2018-11-08T08:17:10+5:302018-11-08T08:17:10+5:30

बॉलीवुड सितारों के बड़े प्रशंसक एक बिज़नेसमैन ने बहरीन के शाही खानदान से ताल्लुक रखने वाले एक शेख को धोखा देने के लिए कोर्ट में घसीट लिया है.व्यापारी ने करीब चार करोड़ 25 लाख डॉलर के मुआवजे का दावा किया है.

Bahrain king's cousin brother dragged to court for denying the deal of businessman's meeting akshay kumar, aamir khan, 26 bollywood stars | अक्षय-आमिर से मुलाकात ना कराना पड़ा भारी, बहरीन किंग के भाई को घसीटा कोर्ट में

अक्षय-आमिर से मुलाकात ना कराना पड़ा भारी, बहरीन किंग के भाई को घसीटा कोर्ट में

लंदन, 08 नवंबर: एजेंसी बॉलीवुड सितारों के प्रशंसक मिस्र के एक व्यापारी ने बहरीन के शाही खानदान से ताल्लुक रखने वाले एक शेख पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए करीब 4 करोड़ 25 लाख डॉलर के मुआवजे का मुकदमा कर दिया है. मामले की अब यूनाइटेड किंगडम हाईकोर्ट में अगले सप्ताह सुनवाई शुरू होगी. बहरीन किंग के चचेरे भाई मिस्र के अहमद अदेल अब्दुल्ला अहमद ने आरोप लगाया है कि शेख लंदन में 2015 में उसके साथ हुए एक जुबानी समझौते से मुकर गया. अहमद ने दावा किया है कि शेख ने उसकी कंपनी सीबीएससी इवेंट्स के साथ विधिवत अनुबंध किया था कि वह बॉलीवुड की उन नामचीन 26 हस्तियों के साथ उसकी निजी मुलाकात करवा सकता है जिससे वह चाहे. अहमद ने कहा कि शेख ने मुंबई और दुबई में सलमान खान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह और आदित्य रॉय कपूर से उसकी मुलाकात करवाई और इसके एवज में 30 लाख अमेरिकी डॉलर वसूल कर लिए. लेकिन शेख ने इसके बाद समझौता तोड़ दिया और दो अन्य सितारों अक्षय कुमार और आमिर खान से भी मुलाकात करवाने के वादे से मुकर गया. इससे उसके व्यापार को नुकसान पहुंचा है.

गैरवाजिब दबाव बना रहा था: अहमद शेख ने अपने बचाव में कहा है कि वह इस समझौते से इसलिए बाहर आ गया क्योंकि अहमद ने उस पर गैरवाजिब दबाव बनाना शुरू कर दिया था. ऐसी मुलाकातों के लिए कहने लगा जिन्हें पूरा कर पाना मुमकिन नहीं था. गौरतलब है कि यूके की अदालतों में मौखिक समझौतों को लेकर सुनवाई होने का प्रावधान है. 

Web Title: Bahrain king's cousin brother dragged to court for denying the deal of businessman's meeting akshay kumar, aamir khan, 26 bollywood stars

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे