5 साल की छोटी बच्ची ने मेरी बाहों में दम तोड़ दिया, काबुल धमाके को याद कर भावुक हुआ शख्स
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 28, 2021 11:13 IST2021-08-28T11:03:54+5:302021-08-28T11:13:46+5:30
काबुल हवाईअड्डे के बाहर खड़े कार्ल ने कहा कि जब वह लाइन में अपने सामान की जांच कर रहे थे ,तभी अचानक एक के बाद एक दो विस्फोट हुए और एक पांच साल की बच्ची ने उनकी बाहों में दम तोड़ दिया ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
काबुल : काबुल में गुरूवार को हुए दो बड़े धमाके में 103 लोगों की मौत हो गई और 143 लोग घायल हो गए हैं । इस घटना के बाद काबुल हवाईअड्डे के चारों तरफ चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया । लोगों की लाशों से नाला तक भर गया था । ऐसे में इस घटना को अपनी आंखों से देखने वालों में अभी एक डर है । उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या हुआ । ऐसे ही एक चश्मदीद ने बताया कि वह हामिद करजई हवाईअड्डे के बाहर लाइन में अपनी बारी का इंताजर कर रहा था और फिर जो कुछ हुआ वह दिल को तोड़ देने वाला था ।
इस शख्स का नाम कार्ल है, जिसने टाइम्स नाउ को बताया कि 'जब वह विमान पर चढ़ने के लिए लाइन में खड़े थे । तभी अचानक एक जोरदार धमाका हुआ और एक पांच साल की छोटी बच्ची मेरी बाहों में आ गिरी और तुरंत उसकी मौत हो गई ।' किसी के लिए भी ये असहनीय पीड़ा है । उन्होंने कहा कि यह एक नहर के पास हुआ , उसी नहर के दूसरी ओर अमेरिकी थे । वे लोगों का पासपोर्ट और सामान की जांच कर रहे थे और जिन लोगों के पास वीजा था , वे उन्हें हवाईअड्डे की ओर ले जा रहे थे ।
इस्लामिक स्टेट के अफगान सहयोगी आईएसआईएस-खोरासन (आईएसआईएस-के) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और एक आत्मघाती हमलावर की तस्वीर भी जारी की जिसने काबुल हवाई अड्डे पर विस्फोट किया
काबुल एयरपोर्ट पर हुए दो विस्फोटों के अलावा एक तालिबानी गाड़ी से विस्फोटक उपकरण टकराने से भी धमाका हुआ । अफगानिस्तान के लोगों के लिए ये दोहरी मार है । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी काबुल हवाई अड्डे पर घातक आत्मघाती बम हमले के बावजूद 31 अगस्त की समय सीमा तक अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों और अन्य लोगों को निकालने का काम पूरा करने की कसम खाई है ।
बाइडेन ने कहा कि हम हमले में मारे गए सभी 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत का बदला लेंगे । उन्होंने चेतावनी दी कि इस हमले को अंजाम देने वालों को अमेरिका भूलेगा नहीं, माफ नहीं करेगा और मार डालेगा ।