काठमांडू, 14 नवंबर नेपाल में रविवार को हुये हिमस्खलन में कम से कम नौ लोग घायल हो गये । इनमें आठ शिक्षक एवं एक छात्र शामिल हैं । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि तुकुचे पर्वत पर हुए हिमस्खलन ने देश के उत्तर-पश्चिमी मस्तांग जिले के थिसांग ग्रामीण नगर पालिका को प्रभावित किया।
एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में जन आदर्श सेकेंडरी स्कूल के आठ शिक्षक एवं एक छात्र घायल हो गये ।
पुलिस के अनुसार इस बीच, 150 पहाड़ी गायें हिमस्खलन में लापता हो गयीं । पहाड़ी गाय को चौरी गाय के तौर पर भी जाना जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।