संयुक्त राष्ट्र/जिनेवा, तीन नवंबर विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके को आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध करने की मंजूरी से टीकों की उपलब्धता बढ़ी है।
डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को कोवैक्सीन को आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध किये जाने की घोषणा की।
डब्ल्यूएचओ की दवा और स्वास्थ्य उत्पादों तक पहुंच के लिए सहायक महानिदेशक डॉ मारियांगेला सिमाओ ने कहा, ‘‘आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध करने से टीकों की उपलब्धता बढ़ गयी है जो महामारी को समाप्त करने के लिए हमारे पास सबसे प्रभावी चिकित्सा साधन है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमें जीत की घोषणा करने से पहले समस्त आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए दबाव बनाए रखना होगा और जोखिम वाले उन समूहों को प्राथमिकता देनी होगी जो अब भी अपनी पहली खुराक का इंतजार कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।