वेटिकन से आयी राशि मामले में आंकड़ों की समीक्षा कर रही है ऑस्ट्रेलिया की जांच एजेंसी

By भाषा | Updated: January 8, 2021 16:33 IST2021-01-08T16:33:20+5:302021-01-08T16:33:20+5:30

Australia's investigating agency is reviewing the data in the amount received from the Vatican | वेटिकन से आयी राशि मामले में आंकड़ों की समीक्षा कर रही है ऑस्ट्रेलिया की जांच एजेंसी

वेटिकन से आयी राशि मामले में आंकड़ों की समीक्षा कर रही है ऑस्ट्रेलिया की जांच एजेंसी

रोम, आठ जनवरी (एपी) ऑस्ट्रेलिया सरकार की वित्तीय खुफिया एजेंसी ने कहा है कि वह अपनी उस रिपोर्ट की फिर समीक्षा कर कर रही है जिसमें बताया गया था कि छह वर्षों की अवधि के दौरान वेटिकन से ऑस्ट्रेलिया में 1.8 अरब डॉलर की राशि स्थानांतरित हुई है। इस रिपोर्ट पर सवाल उठने के बाद एजेंसी का यह बयान आया है।

एजेंसी ‘ऑस्ट्रेक’ ने बृहस्पतिवार को कहा कि मामले की तह तक जाने के लिए वह वेटिकन के साथ मिलकर काम कर रही है। वेटिकन ने भी ऑस्ट्रेक के संपर्क में होने की पुष्टि की।

संसद की ओर से मांगी गई जानकारी के लिए ऑस्ट्रेक ने 2014 के बाद से सालाना लेनदेन को सूचीबद्ध किया था। जिसमें यह जानकारी सामने आने के बाद कई सवाल उठने लगे थे।

इसके बाद मीडिया में यह अटकलें लगनें लगीं कि इस धन का इस्तेमाल यौन उत्पीड़न के मामलों में दोषी ठहराए गए तथा बाद में बरी कर दिए गए कार्डिनल जॉर्ज पेल के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में आपराधिक अभियोग को प्रभावित करने के लिए किया गया।

वेटिकन के अधिकारियों ने इन लेनदेन पर हैरानी जताई है।

पेल पर आरोप लगाने वाले ने अपनी गवाही में किसी भी तरह का भुगतान मिलने की बात से इनकार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australia's investigating agency is reviewing the data in the amount received from the Vatican

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे