पत्रकार की हिरासत को एक साल पूरा होने पर ऑस्ट्रेलिया ने चीन को घेरा

By भाषा | Updated: August 13, 2021 14:00 IST2021-08-13T14:00:58+5:302021-08-13T14:00:58+5:30

Australia surrounded China on completion of one year of journalist's detention | पत्रकार की हिरासत को एक साल पूरा होने पर ऑस्ट्रेलिया ने चीन को घेरा

पत्रकार की हिरासत को एक साल पूरा होने पर ऑस्ट्रेलिया ने चीन को घेरा

कैनबरा, 13 अगस्त (एपी) ऑस्ट्रेलिया सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह पिछले साल चीन में हिरासत में ली गई उस ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार के बारे में बेहद चिंतित है जिसका जन्म चीन में ही हुआ था।

विदेश मंत्री मेरिस पायने ने 13 अगस्त को पत्रकार चेंग लेई की हिरासत को एक साल पूरा होने पर चीन को संदेश दिया कि ऑस्ट्रेलिया '' अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार न्याय, निष्पक्ष सुनवाई और मानवीय व्यवहार'' उम्मीद करता है।

पायने ने एक बयान में कहा, ''ऑस्ट्रेलियाई सरकार चेंग की हिरासत और उनके बारे में गंभीर रूप से चिंतित है और उच्च स्तर पर इस मामले को नियमित रूप से उठाती रही है।''

फरवरी में, चीन ने चाइना सेंट्रल टेलीविजन के अंग्रेजी भाषा के चैनल सीजीटीएन की 46 वर्षीय पत्रकार चेंग को अवैध रूप से विदेशों में राज्य के रहस्य साझा करने के संदेह में औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australia surrounded China on completion of one year of journalist's detention

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे