ऑस्ट्रेलिया जंगल आग: अभियान में जुटे विमानों को रास्ता देने के लिए हवाईअड्डा बंद, विमान के दुर्घटना की खबर

By भाषा | Updated: January 23, 2020 14:25 IST2020-01-23T14:22:10+5:302020-01-23T14:25:10+5:30

कैनबरा हवाईअड्डे की प्रवक्ता ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया की राजधानी से आने और जाने वाली उड़ानें करीब आधी रात (एक बजे अंतरराष्ट्रीय समयानुसार) को निलंबित कर दी गईं ताकि ‘‘ अभियान (आग पर काबू पाने के) में जुटे विमानों को रास्ता दिया जा सके।’

Australia forest fire: airport closed to give way to aircraft engaged in expedition, plane crash news | ऑस्ट्रेलिया जंगल आग: अभियान में जुटे विमानों को रास्ता देने के लिए हवाईअड्डा बंद, विमान के दुर्घटना की खबर

अभियान में जुटे बोइंग 737 विमान में आम तौर पर दो पायलट होते हैं।

Highlightsजंगलों में लगी आग पर काबू पाने के काम में जुटे विमानों को रास्ता देने के लिए हवाईअड्डा बंदपिछले कुछ दिनों से यहां राहत के साथ स्थिति बेहतर होने की उम्मीद थी।

ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा के पास जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के काम में जुटे विमानों को रास्ता देने के लिए गुरुवार को शहर के हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया। पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के कई इलाकों में गुरुवार को तेज हवाओं और बढ़ते तापमान के कारण आग की लपटें एक बार फिर बढ़ गईं, जबकि पिछले कुछ दिनों से यहां राहत के साथ स्थिति बेहतर होने की उम्मीद थी।

कैनबरा हवाईअड्डे की प्रवक्ता ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया की राजधानी से आने और जाने वाली उड़ानें करीब आधी रात (एक बजे अंतरराष्ट्रीय समयानुसार) को निलंबित कर दी गईं ताकि ‘‘ अभियान (आग पर काबू पाने के) में जुटे विमानों को रास्ता दिया जा सके।’’ उन्होंने बताया कि सेवाएं कब तक निलंबित रहेंगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

इस बीच, अभियान में जुटे एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। ‘न्यू साउथ वेल्स रूरल फायर सर्विस’ ने कहा, ‘‘ दक्षिणी एनएसडब्ल्यू में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरों की जांच की जा रही है।’’

अभियान में जुटे बोइंग 737 विमान में आम तौर पर दो पायलट होते हैं। यह 15,000 लीटर तक पानी या अग्निरोधक सामग्री ले जा सकते हैं। आग पर काबू करने के अभियानों में यह जमीन पर तैनात बलों की मदद करते हैं। 

Web Title: Australia forest fire: airport closed to give way to aircraft engaged in expedition, plane crash news

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे