ऑस्टिन बनेंगे पेंटागन के पहले अश्वेत प्रमुख, सीनेट की पुष्टि

By भाषा | Updated: January 22, 2021 22:40 IST2021-01-22T22:40:55+5:302021-01-22T22:40:55+5:30

Austin to become Pentagon's first black chief, Senate confirmation | ऑस्टिन बनेंगे पेंटागन के पहले अश्वेत प्रमुख, सीनेट की पुष्टि

ऑस्टिन बनेंगे पेंटागन के पहले अश्वेत प्रमुख, सीनेट की पुष्टि

वाशिंगटन, 22 जनवरी (एपी) सीनेट ने लॉयड जे. ऑस्टिन के रक्षा मंत्री बनने की पुष्टि कर दी है, जो 41 वर्षों के अपने कॅरियर में सेना के बड़े पदों पर रहे और नस्लवादी बाधाओं को पार करते हुए यहां तक पहुंचे हैं।

सीनेट ने 93-2 वोट के माध्यम से उनके नाम की पुष्टि की और राष्ट्रपति जो बाइडन के कैबिनेट में दूसरे मंत्री नियुक्त हुए हैं। इससे पूर्व अवरील हेन्स को बुधवार को राष्ट्रीय खुफिया का निदेशक नियुक्त किया गया था।

बाइडन को आगामी दिनों में राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के लिए अन्य सदस्यों के नाम की मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिसमें विदेश मंत्री के तौर पर एंटनी ब्लींकेन का नाम भी शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Austin to become Pentagon's first black chief, Senate confirmation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे