लाइव न्यूज़ :

श्रीलंका में फिर हमला करना चाहते थे हमलावर, पिछले साल ली थी 260 लोगों की जान, जांच टीम ने किया खुलासा

By भाषा | Published: April 20, 2020 3:44 PM

श्रीलंका में जांच टीम ने खुलासा किया है कि इस्लामी चरमपंथी समूह नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) फिर से हमला करना चाहते थे। पिछले साल ईस्टर के मौके पर हमला कर 260 लोगों की जान ले ली थी।

Open in App
ठळक मुद्दे11 भारतीयों सहित 258 लोगों की मौत हुई थी और करीब 500 लोग घायल हुए थे। एनटीजे के इस्लामिक स्टेट से संबंध हैं।श्रीलंकाई पुलिस ने विस्फोटों के सिलसिले में करीब 200 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

कोलंबोः श्रीलंका में पिछले साल ईस्टर के मौके पर सिलसिलेवार धमाका करने वाले हमलावर दोबारा इसी तरह की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

यह खुलासा पिछले साल की घटना की जांच कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने किया जिसमें करीब 260 लोगों की मौत हुई थी। उल्लेखनीय है कि 21 अप्रैल 2019 को ईस्टर के मौके पर इस्लामी चरमपंथी समूह नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के नौ आत्मघाती हमलावरों ने श्रीलंका के तीन गिरिजाघरों और कई लग्जरी होटलों को निशाना बनाया था जिसमें 11 भारतीयों सहित 258 लोगों की मौत हुई थी और करीब 500 लोग घायल हुए थे। एनटीजे के इस्लामिक स्टेट से संबंध हैं।

श्रीलंकाई पुलिस ने विस्फोटों के सिलसिले में करीब 200 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। फिनाशियल टाइम्स की खबर के मुताबिक एक दुलर्भ घटना के तहत पुलिस प्रवक्ता एसपी जलिया सेनारत्ने ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हमले की जांच आपराधिक अन्वेषण विभाग (सीआईडी) कर रहा है जिसने खुलासा किया कि हमलावर देश पर दूसरा हमला करने की योजना बना रहे थे। अधिकारी के हवाले से अखबार ने बताया, ‘‘हाल में गिरफ्तार संदिग्धों ने खुलासा किया कि वे कट्टरपंथ की तालीम देने, युवाओं को इस्लाम की गलत व्याख्या कर भड़काने वाले कुछ संगठनो के लिए काम करते हैं।’’

सेनरत्ने ने बताया कि हाल में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जहरान हाशिम के नेतृत्व वाला गुट सुरक्षा एजेंसियों को भ्रमित करने के लिए कथित रूप से दो गुटों में बंट गया है। उन्होंने कानूनी काम कर रहे एक वकील को गिरफ्तार करने के आरोपों से भी इनकार किया और आरोप लगाया कि उक्त वकील गैरकानूनी काम कर रहा था। सेनरत्ने ने बताया, ‘‘ मैं जोर देकर कहना चाहता हूं कि सीआईडी गैर जिम्मेदाराना तरीके से लोगों को गिरफ्तार नहीं करती है। यह घृणित अपराध है, सैकड़ों लोगों की जान गई है, कई घायल हुए हैं।

यहां तक कि अब भी उस हमले में घायल कुछ लोग चिकित्सा उपकरणों की मदद से जिंदा हैं। इसलिए उस अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कानून का कड़ाई से अनुपालन करना पुलिस की मुख्य जिम्मेदारी है। अधिकारी ने बताया सीआईडी को सबूत मिले हैं जिससे साबित होता है कि कुछ आत्मघाती हमलावरों के कुछ संगठनों से संबंध थे। उन्होंने बताया, ‘‘गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में इन संगठनों को वित्त मुहैया कराने और हमलावरों को नेतृत्व प्रदान करने वाले शामिल हैं।

सेनारत्ने ने बताया कि जांच में पता चला कि संदिग्ध और अन्य उक्त संगठनों से जुड़े थे जिसका संबंध विदेश में कट्टरपंथी तत्वों से है और इनकी योजना हमले के बाद उन्हें श्रीलंका में शरण देने की थी। गौरतलब है कि पिछले वर्ष हुए हमले में कोलंबो स्थित सेंट एंथोनी चर्चा, नेगोम्बो स्थित सेबैस्टियन चर्च और बट्टीकलोआ चर्च में ईस्टर की प्रार्थना के समय धमाका किया गया था। तीन धमाके कोलंबो के पांच सितारा होटलों शंगरीला, सिनमोना ग्रैंड और किंग्सबरी में भी हुए थे। 

टॅग्स :श्रीलंकाश्रीलंका ब्लास्टसंयुक्त राष्ट्रआईएसआईएसपाकिस्तानदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटDC Vs LSG: निकोलस पूरन ने 20 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, दिल्ली कैपिटल्स 19 रनों से जीती

भारतSwati Maliwal: 'दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल से मिलने गईं थी स्वाति, लेकिन हुई बदसलूकी..', आप सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान

भारतDelhi Bomb Threat: स्कूलों के बाद दिल्ली के 4 अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट पर पुलिस

कारोबारIndia Artificial Intelligence AI: 2027 तक तीन गुना बढ़कर 5 अरब अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान, इंटेल-आईडीसी रिपोर्ट ने कहा- 2023 में एआई पर 170.38 करोड़ अमेरिकी डॉलर खर्च

क्राइम अलर्टDelhi Plane VIP Thief Arrested: 110 दिन और 200 विमान यात्रा, राजेश कुमार ने ऐसे डाला डाका, उड़ान के दौरान हैंडबैग से उड़ाए करोड़ों के सोने और चांदी...

विश्व अधिक खबरें

विश्वव्हाइट हाउस में बजाया गया 'सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां...', मेहमानों के लिए परोसे गए गोल गप्पा और समोसा

विश्वRussia-China-Usa: अमेरिका को और चिढ़ाएंगे पुतिन!, 5वां कार्यकाल शुरू होने के बाद पहली विदेश यात्रा पर चीन जा रहे रूस के राष्ट्रपति, करेंगे ये समझौता

विश्वPakistan PoK protests: गेहूं आटे और बिजली दाम को लेकर 5वें दिन प्रदर्शन जारी, 3 की मौत और 6 घायल, पाकिस्तान सरकार जागी, 2300 करोड़ दिए...

विश्वभारतीय सेना की वापसी के बाद मालदीव ने 50 मिलियन डॉलर की बजट सहायता के लिए भारत का जताया आभार

विश्वNepal Rs 100: 100 रुपए के नए नोट पर रार, नेपाल राष्ट्रपति पौडेल के आर्थिक सलाहकार चिरंजीवी ने दिया इस्तीफा, नक्शे में कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को किया शामिल...