माली में आम लोगों को ले जा रहे ट्रक पर हमला, कम से कम 31 की मौत
By भाषा | Updated: December 4, 2021 20:13 IST2021-12-04T20:13:00+5:302021-12-04T20:13:00+5:30

माली में आम लोगों को ले जा रहे ट्रक पर हमला, कम से कम 31 की मौत
बामाको, चार दिसंबर (एपी) मध्य माली में अज्ञात बंदूकधारियों ने आम लोगों को ले जा रहे एक ट्रक पर हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई। एक स्थानीय अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बांदियाजारा के मेयर हुसैनी साइ ने कहा कि हमला शुक्रवार को कस्बे से लगभग 10 किलोमीटर दूर हुआ, जब ट्रक लगभग 50 यात्रियों को ले जा रहा था।
मेयर ने कहा, ''गोलीबारी के चलते ट्रक में आग लग गई और 31 लोगों की मौत हो गई। अधिकतर की मौत जलने से हुई। इसके अलावा कई लोग घायल हो गए जबकि दो लापता हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।