ईरान: हिजाब नहीं पहनने पर छोटी बच्ची के मुंह पर हमला, हमलावरों ने चेहरे को किया लहूलुहान, देखें फोटो-वीडियो

By आजाद खान | Updated: February 23, 2023 16:54 IST2023-02-23T16:31:39+5:302023-02-23T16:54:33+5:30

इस घटना से जुड़े फोटो और वीडियो के सामने आने पर यह दावा किया जा रहा है कि हमलावरों ने पीड़िता के घर वालों को धमकी भी दी है वे इस मुद्दे को मीडिया के सामने न ले जाएं।

Attack little girl's Sara Shirazi face not wearing hijab Iran attacker Razieh Haft Bradaran bled her face see photo-video | ईरान: हिजाब नहीं पहनने पर छोटी बच्ची के मुंह पर हमला, हमलावरों ने चेहरे को किया लहूलुहान, देखें फोटो-वीडियो

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

Highlightsसोशल मीडिया पर ईरान की एक लड़की का फोटो-वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फोटो-वीडियो में लड़की को लहूलुहान होते हुए देखा गया है। दावा है कि लड़की द्वारा हिजाब नहीं पहनने पर उस पर हमला हुआ है।

तेहरान: वायरल हो रहे एक वीडियो और कुछ फोटो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह ईरान का है जहां एक छोटी लड़की को कथित तौर पर हिजाब नहीं पनने पर मारा गया है। वीडियो और फोटो में लड़की को रोते और उसके मुंह से खून निकलते हुए देखा गया है। 

इस घटना को लेकर कई ट्विटर यूजर्स ने फोटो और वीडियो शेयर किया है जिसमें पीड़िता को देखा जा सकता है। आपको बता दें ईरान में हिजाब पहनने अनिवार्य है और ऐसे में जो इस कानून को नहीं मानता है, उसके साथ कथित तौर पर सख्ती की जाती है। 

क्या दिखा वायरल वीडियो में 

बुधवार से ही तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की को देखा जा रहा है जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि वह स्कूल ड्रेस में है। जानकारी के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय की छात्रा सारा शिराजी को कथित तौर पर हिजाब नहीं पहनने के लिए रजिया हफ्त बारादरन नामक एक महिला द्वारा हमला किया गया है। 

दावा है कि सारा शिराजी पर ऐसे हमला किया गया है कि उसकी मुंह में काफी चोटें आई है जिस कारण वह खून-खून हो गई है। यही नहीं दावा यह भी है कि सारा शिराजी के घर वालों को भी इस घटना को लेकर चुप रहने को कहा गया है और यह धमकी दी गई है कि अगर उनके द्वारा इस घटना का विरोध हुआ और इसे लेकर मीडिया से राफ्ता किया गया तो उनका भी हाल महसा अमिनी जैसा होगा। 

क्या है पूरा मामला

इस लड़का का यह वीडियो ट्विटर यूजर मोनिका वर्मा द्वारा शेयर किया गया है जिसमें दो महिलाओं को बच्चों की मदद करते हुए देखी गई है। वहीं एक और यूजर ने इस घटना की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि यह हमला जिया हफ्त बारादरन नामक एक महिला द्वारा किया गया है। 

आपको बता दें कि ईरान में 1979 में इस्लामी क्रांति के बाद वहां पर हिजाब को अनिवार्य कर दिया था। ऐसे में महिलाएं और लड़कियों द्वारा ईरान के सरकारी भवनों, स्कूलों और कार्यालयों को छोड़कर सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब पहनना जरूरी है। 

ऐसे में ईरान के इस कानून को नहीं मानने और सार्वजनिक स्थानों पर बिना सही से कपड़े पहनने के कारण 22 साल की महसा अमिनी को ईरानी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था जिसके बाद में मृत्यु हो गई थी। 

Web Title: Attack little girl's Sara Shirazi face not wearing hijab Iran attacker Razieh Haft Bradaran bled her face see photo-video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे