काबुल में पुलिस को निशाना बनाकर किए गए विस्फोटों में कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत

By भाषा | Published: December 26, 2020 02:04 PM2020-12-26T14:04:15+5:302020-12-26T14:04:15+5:30

At least two policemen killed in Kabul blasting police | काबुल में पुलिस को निशाना बनाकर किए गए विस्फोटों में कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत

काबुल में पुलिस को निशाना बनाकर किए गए विस्फोटों में कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत

काबुल, 26 दिसंबर (एपी) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार सुबह कई बम विस्फोट हुए, जिसमें कम से कम दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और दो अन्य पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता फिरदौस फरमार्ज़ ने कहा कि पश्चिमी काबुल में एक पुलिस वाहन से चिपकाये गए एक चुंबकीय बम में विस्फोट से दो अधिकारियों की मौत हो गई और एक नागरिक घायल हो गया।

फरमार्ज़ ने बताया कि दक्षिणी काबुल में भी शनिवार सुबह पुलिस की कार से लगे एक बम के फटने से दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि पूर्वी काबुल में एक तीसरा चुंबकीय बम विस्फोट हुआ, लेकिन उसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

शहर में कम से कम दो अन्य विस्फोटों की भी खबरें हैं, लेकिन पुलिस ने इसको लेकर तत्काल कोई विवरण नहीं दिया।

काबुल में हुए हमलों की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने भी नहीं ली है।

इस्लामिक स्टेट समूह ने हाल के महीनों में राजधानी में कई हमले किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: At least two policemen killed in Kabul blasting police

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे