अमेरिका: टेक्सास के ओडेसा में अंधाधुंध गोलीबारी में 5 की मौत, 21 घायल

By स्वाति सिंह | Published: September 1, 2019 07:54 AM2019-09-01T07:54:00+5:302019-09-01T07:54:37+5:30

अमेरिका में आए दिन हो रही गोलीबारी की घटनाओं के बीच शनिवार को टेक्सास में एक बंदूकधारी ने 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और कई अन्य को घायल कर दिया।

At least five dead, 21 casualties in US state of Texas shooting | अमेरिका: टेक्सास के ओडेसा में अंधाधुंध गोलीबारी में 5 की मौत, 21 घायल

यह घटना टेक्सास के मिडलैंड के नजदीक ओडेसा की है।

Highlightsदो बंदूकधारियों हमलावरों ने एक ट्रक को हाइजैक कर फायरिंग करना शुरू कर दी।इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई। 

अमेरिका में टेक्सास के मिडलैंड के नजदीक ओडेसा में हुई अंधाधुंध गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 21 लोगों के जख्मी होने की खबर है। बताया जा रहा है कि शनिवार को दो बंदूकधारियों हमलावरों ने एक ट्रक को हाइजैक कर फायरिंग करना शुरू कर दी। जिससे 5 लोगों की मौत हो गई। 

स्थानीय मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक बंदूकधारी को सिनर्जी मूवी थिएटर के पास मार गिराया गया है। उसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है। बीते दिनों अमेरिका के टेक्सास में एक बंदूकधारी ने 20 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और कई अन्य को घायल कर दिया। असॉल्ट राइफल से लैस 21 वर्षीय बंदूकधारी ने टेक्सास के दक्षिणी नगर अल पासो में वॉलमार्ट के एक स्टोर में खरीदारी कर रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी। 

जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे कायरतापूर्ण कृत्य बता कर इसकी निंदा की है और कहा है कि मासूम लोगों की हत्या को किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता। ट्रंप ने ट्वीट किया, “मैं जानता हूं कि मेरे साथ देश का प्रत्येक व्यक्ति इस घृणित हरकत की निंदा करता है।

मासूम लोगों की हत्या किए जाने के पीछे किसी कारण या बहाने को सही नहीं ठहराया जा सकता। मेलानिया और मैं टेक्सास के लोगों के प्रति संवेदनाएं जाहिर करते हैं।” मेक्सिको के विदेश मामलों के मंत्री मार्सेला एबरार्ड ने कहा कि घायलों में मेक्सिको के भी छह नागरिक शामिल हैं।

Web Title: At least five dead, 21 casualties in US state of Texas shooting

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे