अंतरिक्ष की तस्वीरें खींचने वाले एक एस्ट्रोफोटोग्राफर ने दावा किया है कि उसने सूरज की अपनी सबसे साफ तस्वीरें खींची हैं। एंड्रियू मैककार्थी ने सूरज की इस अपनी 'सबसे साफ' तस्वीर को पाने के लिए करीब डेढ़ लाख अलग-अलग फोटो को जोड़ा है। इस तस्वीर में सूरज के बारे में कुछ बेहद हैरान करने वाले डिटेल मौजूद हैं।
'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम पर यह फोटोग्राफर @cosmic-background नाम से है। उसकी खींची तस्वीरों में सूरज की सतह पर कई हैरान करने वाली आकृतियां नजर आ रही हैं। 300 मेगापिक्सेल वाले विशाल फाइनल तस्वीर में बहुत कुछ विस्तृत तरीके से देखा जा सकता है।
सूरज की सतह पर भंवर और पंखों जैसी आकृतियां
फोटो के सबसे नज़दीकी या क्लोज-अप व्यू में रहस्यमय अंधेरे जैसी सनस्पॉट के साथ अपनी आंखों से आप भंवर या पंख जैसे बने पैटर्न देख सकते हैं।
छवियों में काले धब्बे वास्तव में फोटोग्राफिक प्रक्रिया द्वारा उलटे किए गए हैं और असल में इसके बेहद उच्च ऊर्जा वाले क्षेत्र हैं। ऐसी तस्वीरें लेने की प्रक्रिया बेहद कठिन है और इसके लिए विशेष टेलीस्कोप की जरूरत होती है। इसमें दो फिल्टर लगे होने चाहिए ताकि आग या फोटोग्राफर को अंधा होने से बचाया जा सके।
तस्वीर लेने वाले एंड्रियू मैककार्थी ने कहा कि उन्होंने ऐसी फोटो के लिए एक मोडिफायड टेलीस्कोप का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, 'इन तस्वीरों को मिलाने से मुझे सूरज को लेकर कई विस्तृत जानकारी मिली।'
एंड्रयू ने कहा, 'मैं हमेशा सूरज की तस्वीरें लेने के लिए अधिक उत्साहित रहता हूं, यह वास्तव में दिलचस्प है क्योंकि यह हमेशा अलग होता है। सूरज कभी उबाऊ नहीं होता।'
बता दें कि सूरज का व्यास 1.39 मिलियन किमी है और यह पृथ्वी के द्रव्यमान का 330,000 गुना है। तारे का तीन चौथाई भाग हाइड्रोजन से बना है। इसके अलावा हीलियम, ऑक्सीजन, कार्बन, नियॉन और आयरन आदि भी इसमें शामिल हैं।