प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल पर रिकॉर्ड जुर्माना, फ्रांस ने लगाया करीब 1.2 अरब डॉलर का जुर्माना, जानिए मामला

By भाषा | Published: March 16, 2020 06:46 PM2020-03-16T18:46:20+5:302020-03-16T18:46:20+5:30

कंपनी पर यह जुर्माना अपने स्वतंत्र खुदरा विक्रेताओं के साथ गैर-प्रतिस्पर्धी व्यवहार के लिए लगाया गया है। नियामक ने अपनी जांच में पाया कि एप्पल ने अपनी आर्थिक हैसियत का दुरुपयोग करते फ्रांस में स्वतंत्र खुदरा विक्रेताओं के साथ कीमत के मोर्चे पर गैर-प्रतिस्पर्धी व्यवहार किया।

Apple fined a record $1.2 billion by French antitrust authorities | प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल पर रिकॉर्ड जुर्माना, फ्रांस ने लगाया करीब 1.2 अरब डॉलर का जुर्माना, जानिए मामला

यह मामला 2012 में शुरू हुआ था जब एपल के एक स्वतंत्र विक्रेता ने कंपनी के प्रतिस्पर्धा विरोधी व्यवहार की शिकायत की थी।

Highlightsयह किसी भी मामले में किसी कंपनी के खिलाफ लगाया गया सबसे भारी जुर्माना है।फ्रांस में दो विक्रेताओं पर करीब 14 करोड़ यूरो का लगाया गया जुर्माना भी शामिल है।

पेरिसः प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल पर फ्रांस के प्रतिस्पर्धा नियामक ने सोमवार को 1.1 अरब यूरो (करीब 1.2 अरब डॉलर) का रिकॉर्ड जुर्माना लगाया।

कंपनी पर यह जुर्माना अपने स्वतंत्र खुदरा विक्रेताओं के साथ गैर-प्रतिस्पर्धी व्यवहार के लिए लगाया गया है। नियामक ने अपनी जांच में पाया कि एप्पल ने अपनी आर्थिक हैसियत का दुरुपयोग करते फ्रांस में स्वतंत्र खुदरा विक्रेताओं के साथ कीमत के मोर्चे पर गैर-प्रतिस्पर्धी व्यवहार किया।

फ्रांस के प्रतिस्पर्धा नियामक प्राधिकरण की प्रमुख इसाबेल डा सिल्वा ने कहा, ‘यह किसी भी मामले में किसी कंपनी के खिलाफ लगाया गया सबसे भारी जुर्माना है।’ इसमें कंपनी के फ्रांस में दो विक्रेताओं पर करीब 14 करोड़ यूरो का लगाया गया जुर्माना भी शामिल है।

यह मामला 2012 में शुरू हुआ था जब एपल के एक स्वतंत्र विक्रेता ने कंपनी के प्रतिस्पर्धा विरोधी व्यवहार की शिकायत की थी। स्वतंत्र विक्रेता ने अन्य कारणों के साथ अपनी शिकायत में यह भी कहा था कि खुद के स्टोर को फायदा पहुंचाने के लिए कंपनी उसके स्टोर की आपूर्ति बाधित कर रही है।

Web Title: Apple fined a record $1.2 billion by French antitrust authorities

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे