'दोबारा नहीं हो ऐसी हरकत...', 'जासूसी गुब्बारा' मामले के बाद पहली मुलाकात में अमेरिका की चीन को चेतावनी

By भाषा | Published: February 19, 2023 09:47 AM2023-02-19T09:47:30+5:302023-02-19T09:58:43+5:30

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कथित जासूसी गुब्बारा मुद्दे के बीच चीनी समकक्ष वांग यी से शनिवार को वाशिंगटन में मुलाकात की। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि इस मुलाकात में विदेश मंत्री ने चीन से साफ तौर पर कहा कि ऐसी हरकत दोबारा नहीं की जानी चाहिए।

Antony Blinken meets Chinese Foreign Minister amid spy baloon contoversy, said- Violation of American sovereignty unacceptable | 'दोबारा नहीं हो ऐसी हरकत...', 'जासूसी गुब्बारा' मामले के बाद पहली मुलाकात में अमेरिका की चीन को चेतावनी

अमेरिकी विदेश मंत्री की चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात (फोटो- सोशल मीडिया)

Highlightsअमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शनिवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से वाशिंगटन में मुलाकात की।म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के लिए चीन के विदेश मंत्री वाशिंगटन पहुंचे हैं।चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर भी अमेरिका ने की बात।

वाशिंगटन: चीन के कथित जासूसी गुब्बारे को लेकर संबंधों में आई कड़वाहट के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शनिवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की और अमेरिकी संप्रभुता के “अस्वीकार्य” उल्लंघन का मुद्दा उठाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यूक्रेन युद्ध में रूस को मदद पहुंचाने को लेकर चीन पर पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से इतर शनिवार को यह मुलाकात हुई।

'दोबारा नहीं हो ऐसी गैर-जिम्मेदाराना हरकत'

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, “विदेश मंत्री ने अमेरिकी हवाई क्षेत्र में चीन के निगरानी गुब्बारे के कारण अमेरिकी संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानून के अस्वीकार्य उल्लंघन को लेकर सीधी बात की और कहा कि इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकत दोबारा नहीं होनी चाहिए।”

उन्होंने कहा, ‘‘भेंट के दौरान ब्लिंकन ने स्पष्ट किया कि अमेरिका अपनी संप्रभुता का कोई भी उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेगा और चीनी गुब्बारा कार्यक्रम -- जिसने पांच महाद्वीपों के 40 से अधिक देशों के हवाई क्षेत्रों में अतिक्रमण किया है-- दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है।’’

ब्लिंकन ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर भी बात की। प्राइस ने बताया, “”यूक्रेन के खिलाफ रूस के क्रूर युद्ध को लेकर विदेश मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चीन रूस को भौतिक समर्थन प्रदान करता है या प्रणालीगत प्रतिबंधों से बचने में उसकी सहायता करता है, तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।”

Web Title: Antony Blinken meets Chinese Foreign Minister amid spy baloon contoversy, said- Violation of American sovereignty unacceptable

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे