एंजेला मर्केल ने जर्मनी के लोगों से टीकाकरण करवाने की अपील की

By भाषा | Updated: December 4, 2021 18:52 IST2021-12-04T18:52:16+5:302021-12-04T18:52:16+5:30

Angela Merkel urges Germans to get vaccinated | एंजेला मर्केल ने जर्मनी के लोगों से टीकाकरण करवाने की अपील की

एंजेला मर्केल ने जर्मनी के लोगों से टीकाकरण करवाने की अपील की

बर्लिन, चार दिसंबर (एपी) जर्मनी की निवर्तमान चांसलर एंजेला मर्केल ने देश के लोगों से जल्द से जल्द कोविड-19 टीकाकरण करवाने की अपील की है। अगले सप्ताह अपना पद छोड़ रहीं चांसलर मर्केल की संभवत: देशवासियों से यह आखिरी अपील है।

मर्केल ने शनिवार को अपने साप्ताहिक वीडियो संदेश में जर्मनी के लोगों से यह अपील की। दरअसल, जर्मनी में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसको देखते हुए सरकार ने कई प्रकार की पाबंदियां लागू करने की घोषणा की है।

नयी पाबंदियों के तहत टीकाकरण नहीं करवाने वाले लोगों को गैर-आवश्यक वस्तुओं की दुकानों, रेस्तरां और खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन स्थलों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

मर्केल ने अपने वीडियो संदेश में कहा, “ कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपने पीछे दोस्तों और परिवारों को असहाय छोड़ जाता है। इसे प्रभावी एवं सुरक्षित टीकाकरण की मदद से टाला जा सकता है। इस महामारी से निपटने की चाबी हमारे हाथों में ही है। इसलिए जल्द से जल्द टीकाकरण करवाएं।”

जर्मनी के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र ने शनिवार को बताया कि बीते 24 घंटे की अवधि में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 64,510 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 378 मरीजों की मौत हो गयी। देश में अब तक इस महामारी के कारण 1,02,946 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Angela Merkel urges Germans to get vaccinated

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे