एमनेस्टी इंटरनेशनल हांगकांग स्थित अपने दोनों कार्यालय बंद करेगा

By भाषा | Updated: October 25, 2021 16:00 IST2021-10-25T16:00:26+5:302021-10-25T16:00:26+5:30

Amnesty International will close both its offices in Hong Kong | एमनेस्टी इंटरनेशनल हांगकांग स्थित अपने दोनों कार्यालय बंद करेगा

एमनेस्टी इंटरनेशनल हांगकांग स्थित अपने दोनों कार्यालय बंद करेगा

हांगकांग, 25 अक्टूबर (एपी) मानवाधिकार संगठन ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल’ ने सोमवार को कहा कि वह इस साल हांगकांग स्थित अपने दो कार्यालयों को बंद कर देगा। यह, शहर में राजनीतिक असंतोष को दबाने के लिए जारी कार्रवाई के बीच अपने कार्यालयों को बंद करने वाला एक और गैर सरकारी संगठन बन गया है।

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि हांगकांग स्थित उसका स्थानीय कार्यालय इस महीने बंद हो जाएगा तथा इसका क्षेत्रीय कार्यालय इस साल के अंत तक बंद हो जाएगा और क्षेत्र से जुड़ा कार्य संचालन एशिया-प्रशांत स्थित अन्य कार्यालयों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

संगठन की बोर्ड अध्यक्ष अंजुला एम सिंह बैस ने बताया, ‘‘यह निर्णय भारी दिल से लेना पड़ा है क्योंकि हांगकांग के नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के चलते मानवाधिकार संगठनों के लिए स्वतंत्रता के साथ और सरकार के भय के बिना काम करना मुश्किल हो गया है।’’

महीनों तक चले सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद 2020 में हांगकांग में कड़ा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू कर दिया गया था।

ब्रिटेन के उपनिवेश रहे हांगकांग को 1997 में चीन को सौंप दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amnesty International will close both its offices in Hong Kong

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे