सूडान में भीषण युद्ध के बीच भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए जारी की नई एडवाइजरी, जानिए क्या कहा

By रुस्तम राणा | Updated: April 18, 2023 15:42 IST2023-04-18T15:42:48+5:302023-04-18T15:42:48+5:30

भारतीय दूतावास की एडवाइजरी में कहा गया है कि लूटपाट की कई घटनाएं हमारे सामने आ चुकी हैं। सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि कृपया बाहर न निकलें। अपने राशन पानी की आपूर्ति करें।

Amidst the fierce war in Sudan, the Indian Embassy issued a new advisory for Indians | सूडान में भीषण युद्ध के बीच भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए जारी की नई एडवाइजरी, जानिए क्या कहा

सूडान में भीषण युद्ध के बीच भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए जारी की नई एडवाइजरी, जानिए क्या कहा

Highlightsभारतीय दूतावास ने कहा- सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि कृपया बाहर न निकलेंकहा- अपने राशन पानी की आपूर्ति करें, अभी कुछ दिन और यह स्थिति बनी रह सकती हैआपको बता दें कि सूडान में करीब 4,000 भारतीय रहते हैं

खार्तूम: सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच युद्ध जारी है। इस युद्ध के कारण अफ्रीकी देश में हालात बेहद खराब हैं। इस बीच मंगलवार को भारतीय दूतावास ने खार्तूम लूटपाट की कई घटनाओं के मद्देनजर वहां सभी भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने और प्रकार की आवश्यक सलाह दी गई है। इस देश में करीब 4,000 भारतीय रहते हैं। 

भारतीय दूतावास की एडवाइजरी में कहा गया है कि लूटपाट की कई घटनाएं हमारे सामने आ चुकी हैं। सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि कृपया बाहर न निकलें। अपने राशन पानी की आपूर्ति करें। अभी कुछ दिन और यह स्थिति बनी रह सकती है। मुसीबत आने पर अपने पड़ोसियों से मदद लेने की कोशिश करें। कृपया घर पर रहें और सुरक्षित रहें। गौरतलब है कि इस संघर्ष में एक भारतीय की मौत भी हो चुकी है।

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को कहा कि सूडान में अमेरिकी दूतावास का एक काफिला गोलीबारी की चपेट में आ गया। उन्होंने इसकी निंदा की। सूडान पर नियंत्रण के लिए सेना और प्रतिद्वंद्वी बलों के बीच चौथे दिन भी लड़ाई जारी है। ब्लिकंन ने बताया कि सोमवार को दूतावास के वाहनों के काफिले पर हमला किया गया और प्रारंभिक खबरों से हमलावरों के सूडान की सेना के अर्द्धसैन्य बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज से जुड़े होने का पता चला है। 

सूडान पर नियंत्रण के लिए सोमवार को सेना और प्रतिद्वंद्वी बलों के बीच तीसरे दिन लड़ाई जारी रहने की वजह से राजधानी खार्तूम एवं अन्य शहरों में धमाकों तथा गोलीबारी की आवाज गूंजती रही। लड़ाई छिड़ने के बाद से अब तक 185 लोग मारे जा चुके हैं तथा 1800 से अधिक घायल हुए हैं। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Amidst the fierce war in Sudan, the Indian Embassy issued a new advisory for Indians

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indian Embassy