भारत से बढ़े तनाव के मध्य यूक्रेन के राष्ट्र्पति ज़ेलेंस्की 21 और 22 सितंबर को करेंगे कनाडा का दौरा, मिलेंगे जस्टिन ट्रूडो से

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 22, 2023 08:11 AM2023-09-22T08:11:12+5:302023-09-22T08:19:02+5:30

भारत-कनाडा के मध्य चल रहे तनावपूर्ण स्थिति के बीच राष्ट्र्पति ज़ेलेंस्की कनाडा का दौरा करने जा रहे हैं।

Amidst increased tension with India, Ukrainian President Zelensky will visit Canada from September 21 to 22, will meet Justin Trudeau | भारत से बढ़े तनाव के मध्य यूक्रेन के राष्ट्र्पति ज़ेलेंस्की 21 और 22 सितंबर को करेंगे कनाडा का दौरा, मिलेंगे जस्टिन ट्रूडो से

फाइल फोटो

Highlightsभारत-कनाडा के तनावपूर्ण रिश्तों के बीच यूक्रेन के राष्ट्र्पति ज़ेलेंस्की कनाडा का दौरा करने जा रहे हैंयूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की 21 से 22 सितंबर के मध्य कनाडा का दौरा करेंगेइस दौरे में ज़ेलेंस्की प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मिलेंगे और कनाडाई संसद को संबोधित करेंगे

ओटावा: भारत-कनाडा के मध्य चल रहे तनावपूर्ण स्थिति के बीच राष्ट्र्पति ज़ेलेंस्की कनाडा का दौरा करने जा रहे हैं, वो वहां पर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात करेंगे। खबरों के मुताबिक ट्रूडो के कार्यालय ने गुरुवार देर रात को जारी किये एक बयान में कहा, 'यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मिलने और कनाडाई संसद को संबोधित करने के लिए जल्द ही कनाडा का दौरा करेंगे।"

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार कनाडा के पीएम ट्रूडो के कार्यालय ने कहा, "प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आज घोषणा की है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की 21 से 22 सितंबर के मध्य कनाडा का दौरा करेंगे।"

इसके अलावा कनाडाई प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह भी कहा गया है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर कनाडा के साथ भविष्य में निजी क्षेत्र के निवेश को मजबूत करने के लिए कनाडाई व्यापारिक नेताओं के साथ भी मुलाकात करेंगे।

इस बीच यह जानकारी भी सामने आ रही है कि रूस के साथ साल भर से ज्यादा समय से युद्ध में उलझे यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की गुरुवार को वाशिंगटन में थे, जहां उन्होंने अमेरिकी सांसदों और राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ लंबी मुलाकात की।

इससे पूर्व कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका पर अपने आरोप दोहराते हुए कहा कि उनका देश अंतरराष्ट्रीय नियम-आधारित आदेश के साथ खड़ा है।

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में कनाडा के स्थायी मिशन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "जैसा कि मैंने सोमवार को कहा था यह मानने के विश्वसनीय कारण हैं कि कनाडा की धरती पर एक कनाडाई की हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल थे।"

उन्होंने आगे कहा, "यानी ऐसी दुनिया में जहां अंतरराष्ट्रीय नियम-आधारित व्यवस्था मायने रखती है, किसी देश के कानून के शासन में अत्यंत मूलभूत महत्व की चीज है। हमारे पास कठोर और स्वतंत्र न्यायाधीश और मजबूत प्रक्रियाएं हैं।"

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कनाडाई प्रधानमंत्री ने दोनों देशों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ कई राजनयिक कदम उठाए जाने के बाद भारत के साथ कनाडा के तनाव के बारे में सवाल उठाए। जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "हम भारत सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने और पूर्ण पारदर्शिता छोड़ने और इस मामले में जवाबदेही और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हमारे साथ काम करने का आह्वान करते हैं।"

Web Title: Amidst increased tension with India, Ukrainian President Zelensky will visit Canada from September 21 to 22, will meet Justin Trudeau

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे