अमेरिकी न्यायधीश ने पीएम मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे, गंगा सफाई अभियान को बताया शानदार योजना

By भाषा | Updated: April 9, 2019 18:51 IST2019-04-09T18:51:02+5:302019-04-09T18:51:02+5:30

Americi justice praises pm modi and applaud namami gange scheme | अमेरिकी न्यायधीश ने पीएम मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे, गंगा सफाई अभियान को बताया शानदार योजना

अमेरिकी न्यायधीश ने पीएम मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे, गंगा सफाई अभियान को बताया शानदार योजना

अमेरिका में हवाई सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश माइकल डी विल्सन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गंगा के प्रति सांस्कृतिक आस्था-आधारित परिप्रक्ष्य है और यह स्वच्छ नदी के लिए एक ‘‘भारतीय समाधान’’होगा। उन्होंने कहा कि ‘‘मोदी नदी की चिंता करते हैं।’’ उन्होंने सरकार के स्वच्छ गंगा मिशन को एक शानदार समुदायिक परियोजना बताया। न्यायमूर्ति विल्सन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कोई जब गंगा में जाता है, तो वह सिर्फ भीगता नहीं है।

वह प्रेरणा ग्रहण करता है। यह एक शानदार सामुदायिक परियोजना है। तमाम जहर के बावजूद गंगा को छोड़ा नहीं गया है, लोग अब भी इसके प्रति श्रद्धा रखते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि इसे स्वच्छ बनाया जाएगा। एक भारतीय समाधान होगा जिसमें एक महान दृष्टिकोण होगा।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मोदी के बीच समानताओं के बारे में पूछे जाने पर न्यायमूर्ति विल्सन ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच एक बड़ा अंतर है और भारतीय प्रधानमंत्री नदियों की परवाह करते है।

उन्होंने कहा, ‘‘लोग उनकी तुलना ट्रंप से करते हैं। कुछ तुलनाएं की जा सकती हैं लेकिन उनमें बहुत बड़ा अंतर है। मैं जानता हूं कि सभी राजनेताओं के पास वाक्पटुता होती है, लेकिन मुझे संदेह नहीं है कि भारत के प्रधानमंत्री को गंगा नदी की चिंता है। वह नदी की परवाह करते है।

यह भारत के प्रधानमंत्री और अमेरिका के राष्ट्रपति के बीच बड़ा अंतर है।’’ बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर चिंता जाहिर करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि यह कोई जटिल मुद्दा नहीं है और सिर्फ इच्छाशक्ति का मामला है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण दूर करने के लिए कानून पारित किये जाने की आवश्यकता है और सड़कों से कारों को हटाये जाने के अलावा सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत किये जाने की जरूरत है।

न्यायमूर्ति विल्सन ने ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया द्वारा यहां आयोजित ‘‘ग्रीन लॉ’’ आख्यान में ‘‘पर्यावरण न्याय और कानून के नियम: न्यायपालिका और न्यायाधीशों की भूमिका’’पर भी बात की। जेजीयू के वीसी सी. राज कुमार के आमंत्रण पर न्यायमूर्ति विल्सन यहां आये थे। 

Web Title: Americi justice praises pm modi and applaud namami gange scheme

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे