‘‘चीन की ओर केंद्रित हैं अमेरिका की बढ़ती सैन्य गतिविधियां’’

By भाषा | Updated: April 29, 2021 19:18 IST2021-04-29T19:18:20+5:302021-04-29T19:18:20+5:30

"America's Increased Military Activities Are Focused On China" | ‘‘चीन की ओर केंद्रित हैं अमेरिका की बढ़ती सैन्य गतिविधियां’’

‘‘चीन की ओर केंद्रित हैं अमेरिका की बढ़ती सैन्य गतिविधियां’’

बीजिंग, 29 अप्रैल (एपी) चीनी रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन के तहत अमेरिकी सैन्य पोतों और टोही विमानों की गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं तथा ये चीन केंद्रित हैं।

प्रवक्ता वू कियान ने कहा कि उदाहरण के तौर पर नौसेना के विध्वंसक यूएसएस मस्टिन ने हाल ही में चीनी विमान वाहक पोत लिओनिंग और उसके युद्धक बेड़े का नजदीकी अवलोकन किया।

वू ने दावा किया कि उन्होंने चीनी पक्ष की प्रशिक्षण गतिविधियों में गंभीरता से हस्तक्षेप किया और नौवहन तथा कर्मियों की सुरक्षा को गंभीर रूप से खतरा पैदा किया गया। उन्होंने कहा कि पोत को हटने के लिए चेतावनी दी गयी और अमेरिका के साथ औपचारिक विरोध दर्ज कराया गया।

उन्होंने कहा कि बाइडन के सत्ता संभालने के बाद चीन के दावे वाले क्षेत्रों में अमेरिकी सैन्य पोतों की गतिविधियों में 20 प्रतिशत और विमानों की गतिविधियों में 40 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी।

वू ने मासिक ब्रीफिंग में कहा, "अमेरिका अक्सर पोतों और विमानों को चीन के पास के समुद्री और हवाई क्षेत्र में भेजता है जिससे क्षेत्रीय सैन्यीकरण को बढ़ावा मिलता है तथा इससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा पैदा हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: "America's Increased Military Activities Are Focused On China"

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे