अमेरिकी ट्रैक एंड फील्ड ने सात कर्मचारियों को हटाया, सीईओ ने की 20 प्रतिशत की वेतन कटौती

By भाषा | Updated: April 18, 2020 18:17 IST2020-04-18T18:17:30+5:302020-04-18T18:17:30+5:30

अमेरिकी ट्रैक एंड फील्ड (यूएसएटीएफ) ने कोरोना वायरस के कारण हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए सात कर्चारियों को नौकरी से हटा दिया जबकि इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैक्स सीगल की वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती की गयी है ।

American track and field Fired seven employees, CEO cuts pay 20 percent | अमेरिकी ट्रैक एंड फील्ड ने सात कर्मचारियों को हटाया, सीईओ ने की 20 प्रतिशत की वेतन कटौती

अमेरिकी ट्रैक एंड फील्ड ने सात कर्मचारियों को हटाया (फोटो-सोशल मीडिया)

Highlightsअमेरिकी ट्रैक एंड फील्ड (यूएसएटीएफ) ने कोविड-19 महामारी के कारण हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए अपने सात कर्चारियों को नौकरी से हटा दिया है।मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैक्स सीगल की वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती की गयी है ।

इंडियानापोलिस: अमेरिकी ट्रैक एंड फील्ड (यूएसएटीएफ) ने कोविड-19 महामारी के कारण हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए अपने सात कर्चारियों को नौकरी से हटा दिया जबकि इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैक्स सीगल की वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती की गयी है ।

अमेरिका की सबसे बड़े ग्रीष्मकालीन खेल संचालित करने वाले संगठन को कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण ओलंपिक क्वालीफिकेशन सहित दर्जनों खेल प्रतियोगिताओं को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा। 2016 में ऐसे क्वालीफिकेशन मुकाबलों से इस संगठन ने लगभग 50 लाख डालर का राजस्व हासिल किया था।

अब इन टूर्नामेंटों का आयोजन 2021 में होगा। स्पोर्ट्स बिजनेस डेली के मुताबिक यूएसएटीएफ हर साल 8000 प्रतियोगिताओं को मान्यता देता है। पिछले महीने किये गये सर्वे के मुताबिक इस संगठन को फरवरी से जून तक 12.1 करोड़ डालर का नुकसान होगा। 

Web Title: American track and field Fired seven employees, CEO cuts pay 20 percent

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे