लाइव न्यूज़ :

फेसबुक पर नंबर 1 और 2 वाले जुकरबर्ग के बयान पर डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया, पीएम मोदी और भारत दौर को लेकर भी कही ये बात

By स्वाति सिंह | Updated: February 15, 2020 08:57 IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं। अहमदाबाद में हाउडी मोदी की तर्ज पर होगा 'केम छो ट्रंप' उद्घाटन के बाद ह्यूस्टन में पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम की तर्ज पर ही मोटेरा स्टेडियम में केम छो ट्रंप कार्यक्र म का आयोजन किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देडोनाल्ड ट्रंप और मेलिना ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत के दौरे पर हैं।ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि भारत जाना उनके लिए सम्मान की बात है।

अपनी पहली भारत यात्रा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बेहद उत्साहित है। शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भारत जाना उनके लिए सम्मान की बात है। बता दें ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं। ट्रंप ने लिखा, 'सम्मान की बात, मुझे लगता है कि मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक पर नंबर 1 है और नंबर 2 भारत के प्रधानमंत्री हैं। वास्तव में दो हफ्तों में मैं भारत जा रहा हूं, इसे लेकर उत्साहित हूं।'

इससे पहले उन्होंने मोदी के साथ हुई अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से उन्हें बताया है कि अहमदाबाद में उनके स्वागत के लिए लाखों लोग मौजूद होंगे। ट्रंप के इस बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई ट्वीट किए। पीएम मोदी ने लिखा 'बेहद ख़ुशी है कि डोनाल्ड ट्रंप और मेलिना ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत के दौरे पर हैं। भारत हमारे सम्मानित अतिथियों का बेहद यादगार स्वागत करेगा। यह दौरा एक बहुत खास है। यह भारत-अमेरिका मित्रता को और मजबूत करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी।'

साथ ही पीएम मोदी ने लिखा 'भारत और अमेरिका लोकतंत्र और बहुलवाद के लिए एक साझा प्रतिबद्धता साझा करते हैं। हमारे देश व्यापक रूप से कई मुद्दों पर सहयोग कर रहे हैं। हमारे राष्ट्रों के बीच मजबूत दोस्ती न केवल हमारे नागरिकों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए अच्छी तरह से उभरती है।'

बता दें कि ट्रंप का यह पहला भारत का दौरा है जब वह साबरमती आश्रम जाएंगे। मंगलवार को ट्रंप ने मजाकिया लहजे में संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका में आमतौर पर जितने लोगों को वह संबोधित करते हैं उन्हें अब उसकी ‘ज्यादा खुशी नहीं’ नहीं होगी। वहां संबोधन के दौरान 40 से 50 हजार के बीच लोग होते हैं।

भारत में डोनाल्ड ट्रंप का पहला दौरा 

इसके साथ ही ट्रंप ने संकेत दिए कि उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। ट्रंप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमंत्रण पर 24 और 25 फरवरी को भारत आ रहे हैं। व्हाइट हाउस द्वारा ट्रंप की भारत यात्रा की तारीखों की घोषणा के एक दिन बाद राष्ट्रपति ने अपने ओवल कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, 'वह (मोदी) बहुत भद्र पुरुष हैं और मैं भारत जाने को उत्सुक हूं। हम इस माह अंत में जाएंगे।' एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने संकेत दिए कि वह भारत के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के इच्छुक हैं।

 उन्होंने कहा, 'वे (भारतीय) कुछ करना चाहते हैं और हम देखेंगे....अगर हम कोई सही समझौता कर सके तो उसे करेंगे।'वहीं अमेरिका में भारत के नवनियुक्त राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने से कहा कि ट्रंप की होने वाली यात्रा ट्रंप और मोदी के बीच  'मजबूत व्यक्तिगत घनिष्ठता को दर्शाती है।' संधू ने कहा,'यह संबंधों को नई ऊंचाईयों पर ले जाने की उनकी मजबूत इच्छाशक्ति को भी दर्शाता है।’’ 

गौरतलब है कि पिछले तीन वर्षों में मोदी और ट्रंप के बीच मित्रवत संबंध रहे हैं 2019 में दोनों ने चार बार मुलाकात की थी। इसके अलावा इस वर्ष अब तक दोनों दो बार फोन पर बातचीत कर चुके हैं। भारत यात्रा से जुड़े एक प्रश्न पर ट्रंप ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा,‘‘ अभी प्रधानमंत्री मोदी से बात की। ’’ 

डोनाल्ड ट्रंप से 'गरीबी' छिपाने के लिए झुग्गियों के सामने बनाई दीवार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉपार्ेरेशन ने तैयारी शुरू कर दी हैं। एक ओर जहां कॉपार्ेरेशन अहमदाबाद एयरपोर्ट से लेकर सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम के रास्ते को ठीक कर रही है तो वहीं दूसरी ओर इसी रास्ते के बीच आने वाली झुग्गी झोपड़ी के आगे दीवार बनाकर उसे छुपाने की कोशिश भी हो रही है। 

प्रशासन ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से हासोल सर्कल के बीच आने वाली झुग्गी झोपड़ी के आगे दीवार बनाकर यहां की गरीबी और लोगों के हालात को छुपाने की कोशिश कर रही है। जिस वजह से यहां रहने वाले लोग काफी गुस्से में हैं। जापानी, इजराइली पीएम के आने पर लगाया था हरा पर्दा इस झुग्गी में रहने वाले महेश का कहना है कि अब तक यहां हरा कपड़ा डाला जाता था लेकिन अब दीवार बनाई जा रही है। 

सरकार को गरीबों से शर्म आती है तो गरीबी हटाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए ना कि दीवार बनानी चाहिए। जब दीवार को लेकर जब अहमदाबाद की मेयर बीजल पटेल को पूछा गया तो उन्हें ने इस पुरे मामले से अंजान होने की बात कही। इससे पहले जब जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहु यहां आए थे तब हरे पर्दे से पूरे झुग्गी को छुपा दिया गया था। मोदी संग डांडिया खेलते नजर आएंगे ट्रंप बताया जा रहा है कि अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डांडिया खेलते नजर आ सकते हैं। इससे पहले, मोदी साबरमती के किनारे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ झूला झूलते नजर आ चुके हैं

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंपअमेरिकानरेंद्र मोदीइंडियाअहमदाबादगुजरातमार्क जुकेरबर्ग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद