हवाई यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर, इस कंपनी के जहाजों में मिल रही दरारें, 50 को किनारे लगाया गया

By भाषा | Published: October 31, 2019 03:49 PM2019-10-31T15:49:00+5:302019-10-31T15:49:00+5:30

ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन कंपनी क्वांटास ने हाल ही में एक विमान को परिचालन से बाहर कर दिया है और कहा कि वह 32 अन्य विमानों का तत्काल निरीक्षण करेगी।

American multinational corporation company Boeing 50 '737 NG Planes' Grounded Over Cracks | हवाई यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर, इस कंपनी के जहाजों में मिल रही दरारें, 50 को किनारे लगाया गया

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन कंपनी क्वांटास ने हाल ही में एक विमान को परिचालन से बाहर कर दिया है और कहा कि वह 32 अन्य विमानों का तत्काल निरीक्षण करेगी।इससे पहले दक्षिण कोरिया के प्राधिकरणों ने कहा था कि अक्टूबर महीने की शुरुआत में नौ विमानों को दक्षिण कोरिया में खड़ा कर दिया गया था।

अमेरिकी कंपनी बोइंग ने कहा कि 737 एनजी विमान में दरार पाये जाने के बाद 50 के आसपास विमानों को खड़ा कर दिया गया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन कंपनी क्वांटास ने हाल ही में एक विमान को परिचालन से बाहर कर दिया है और कहा कि वह 32 अन्य विमानों का तत्काल निरीक्षण करेगी।

इससे पहले दक्षिण कोरिया के प्राधिकरणों ने कहा था कि अक्टूबर महीने की शुरुआत में नौ विमानों को दक्षिण कोरिया में खड़ा कर दिया गया था।

बोइंग ने 737 एनजी विमान के एक हिस्से ' पिकेल फॉर्क ' में गड़बड़ी की जानकारी दी थी। यह हिस्सा फ्यूसलेज को विमान के पंख से जोड़ने का काम करता है। इसके चलते अमेरिकी नियामक एजेंसियों ने इस महीने की शुरुआत में विमानों के तत्काल निरीक्षण का आदेश दिया था।

क्वांटास की घोषणा के बाद बोइंग के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को एएफपी को बताया कि 1,000 विमानों में से पांच प्रतिशत से भी कम विमानों में दरारें पाई गईं और उन्हें मरम्मत के लिए खड़ा किया गया है।

प्रवक्ता ने खड़े किए गए विमानों की ठीक - ठीक संख्या नहीं बतायी है। हालांकि, निरीक्षण वाले 1,000 विमानों का पांच प्रतिशत 50 के आसपास बैठता है।

Web Title: American multinational corporation company Boeing 50 '737 NG Planes' Grounded Over Cracks

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे