अमेरिकी बमवर्षक विमानों ने फिर से मध्य-पूर्व में उड़ान भरी

By भाषा | Updated: March 8, 2021 01:16 IST2021-03-08T01:16:22+5:302021-03-08T01:16:22+5:30

American bombers again fly into the Middle East | अमेरिकी बमवर्षक विमानों ने फिर से मध्य-पूर्व में उड़ान भरी

अमेरिकी बमवर्षक विमानों ने फिर से मध्य-पूर्व में उड़ान भरी

दुबई, सात मार्च (एपी) अमेरिका के दो बी-52 बमवर्षक विमानों ने रविवार को एक बार फिर मध्य-पूर्व में उड़ान भरी। वाशिंगटन और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच इस मिशन को तेहरान के लिए चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है।

बेरूत के ईरान-समर्थित एक टीवी चैनल ने हाल ही में ईरानी सेना के ड्रोन द्वारा ली गई फुटेज प्रसारित की गई थी, जिसमें इजराइली पोत में हुए रहस्मयी विस्फोट को दिखाया गया था। इस प्रसारण के जरिए चैनल यह दर्शाना चाहता था कि ईरान पोत में विस्फोट की घटना में शामिल नहीं था, जबकि इजराइल ने तेहरान को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

इस पूरे प्रकरण के बीच बमवर्षक विमानों ने ईरान को चेतावनी देने के तौर पर यह उड़ान भरी है।

अमेरिकी सेना की मध्य कमान ने कहा कि दो बी-52 बमवर्षक विमानों ने इजराइल, सऊदी अरब और कतर के सैन्य विमानों के साथ क्षेत्र में उड़ान भरी।

इस साल, चौथी बार इन विमानों ने मध्य-पूर्व क्षेत्र में उड़ान भरी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: American bombers again fly into the Middle East

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे