हवाना को छोड़कर क्यूबा के सभी शहरों के लिए अमेरिकी उड़ान पर लगेगा प्रतिबंध

By भाषा | Updated: October 26, 2019 09:04 IST2019-10-26T09:04:49+5:302019-10-26T09:04:49+5:30

ऐसा कहा जा रहा है कि अमेरिकी कानून के तहत क्यूबा में पर्यटन पर लगाई रोक के चलते यह प्रतिबंध लगाया जा रहा है।

American airlines will be banned for all Cuban cities except Havana | हवाना को छोड़कर क्यूबा के सभी शहरों के लिए अमेरिकी उड़ान पर लगेगा प्रतिबंध

हवाना को छोड़कर क्यूबा के सभी शहरों के लिए अमेरिकी उड़ान पर लगेगा प्रतिबंध

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन हवाना को छोड़कर क्यूबा के सभी शहरों के लिए अमेरिकी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रहा है। मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने यह जानकारी दी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने क्यूबा के साथ रिश्तों को आसान बनाने की पहल की थी, ऐसे में यह फैसला पीछे हटने जैसा कदम होगा।

उन्होंने बताया कि कि परिवहन विभाग मध्य क्यूबा में सेंटा क्लारा के साथ पूर्वी हिस्सों के कुछ शहरों में दिसंबर से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा करेगा। हवाना के लिए अमेरिकी उड़ानें जारी रहेंगी। ऐसा कहा जा रहा है कि अमेरिकी कानून के तहत क्यूबा में पर्यटन पर लगाई रोक के चलते यह प्रतिबंध लगाया जा रहा है।

पर्यटन के लिए यहां से उड़ान भरने वालों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। क्यूबाई मूल के कई अमेरिकी सड़क मार्ग से हवाना से दूर स्थित शहरों में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मिलने जाते हैं।

Web Title: American airlines will be banned for all Cuban cities except Havana

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे