अपने सहयोगियों के साथ संबंधों को मजबूत करेगा अमेरिका, एक बार फिर दुनिया से जुड़ेगा: बाइडन

By भाषा | Updated: February 5, 2021 11:53 IST2021-02-05T11:53:06+5:302021-02-05T11:53:06+5:30

America will strengthen ties with its allies, once again will join the world: Biden | अपने सहयोगियों के साथ संबंधों को मजबूत करेगा अमेरिका, एक बार फिर दुनिया से जुड़ेगा: बाइडन

अपने सहयोगियों के साथ संबंधों को मजबूत करेगा अमेरिका, एक बार फिर दुनिया से जुड़ेगा: बाइडन

(ललित के झा)

वाशिंगटन, पांच फरवरी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को जोर देते हुए कहा कि अमेरिका की कूटनीति पटरी पर लौट आई है और उनका प्रशासन अपने साझेदारों के साथ संबंधों में सुधार करके देश को एक बार फिर दुनिया से जोड़ेगा।

बाइडन ने विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, ''हम अपने सहयोगियों के साथ संबंधों को सुधारकर एक बार फिर दुनिया से जुड़ेंगे। केवल अतीत की नहीं बल्कि वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का हल निकालेंगे। अमेरिकी नेतृत्व को बढ़ते अधिनायकवाद के इस नए दौर का सामना करना होगा, जिसमें अमेरिका के खिलाफ चीन की बढ़ती महत्वाकांक्षाएं और हमारे लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने के रूस के इरादे शामिल हैं।’’

उन्होंने कहा कि अमेरिका को बढ़ती वैश्विक चुनौतियों के इस नए दौर का सामना करना है, जिनमें महामारी से लेकर पर्यावरण संकट और परमाणु प्रसार की चुनौती शामिल है। सभी देशों के साथ मिलकर काम करने से ही इन चुनौतियों से पार पाया जा सकता है। उन्होंने कहा, ''हम अकेले अपने दम पर ऐसा नहीं कर सकते।''

बाइडन ने कहा, ''हमें अमेरिका की कूटनीति में निहित लोकतांत्रिक मूल्यों से शुरू करना चाहिए: स्वतंत्रता का बचाव करना, अवसरों की रक्षा करना, सार्वभौमिक अधिकारों को बनाए रखना, कानून के शासन का सम्मान करना और हर व्यक्ति के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करना शामिल है। यही हमारी वैश्विक शक्ति का आधार है। यह हमारी शक्ति का अटूट स्रोत है। यही अमेरिका को जोड़ने वाली ताकत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America will strengthen ties with its allies, once again will join the world: Biden

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे