लाइव न्यूज़ :

अमेरिका आठ अफ्रीकी देशों से यात्रा पर लगाई गई पाबंदी हटाएगा

By भाषा | Updated: December 24, 2021 22:36 IST

Open in App

वाशिंगटन, 24 दिसंबर (एपी) अमेरिका आठ अफ्रीकी देशों से यात्रा पर लगाया गया प्रतिबंध 31 दिसंबर को हटा देगा। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के प्रसार को रोकने के लिए अमेरिका ने पिछले महीने इन देशों से यात्रा पर पाबंदी लगाने की घोषणा की थी। ओमीक्रोन का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में आया था और उसके बाद से कई देशों में इस स्वरूप के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और अफ्रीकी देशों के नेताओं ने यात्रा पर लगाई गई पाबंदी को अप्रभावी और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदेह बताते हुए आलोचना की थी।

प्रतिबंध लगाने की घोषणा 29 नवंबर को की गई थी। इसके तहत लगभग सभी गैर-अमेरिकी नागरिकों की यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया, जो हाल में दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, नामीबिया, लेसोथो, इस्वातिनी, मोजाम्बिक और मलावी में थे। इस साल के अंतिम दिन यह पाबंदी खत्म हो जाएगी।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता केविन मुनोज ने ट्विटर पर कहा कि रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसीपी) ने इस फैसले की सिफारिश की थी। मुनोज ने कहा कि अस्थायी यात्रा प्रतिबंधों ने वैज्ञानिकों को वायरस के नए स्वरूप का अध्ययन करने के लिए आवश्यक समय दिया और निष्कर्ष निकला कि वर्तमान टीकाकरण इसके प्रभाव को रोकने में प्रभावी हैं।

अमेरिका में ओमीक्रोन संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा है और टीका ले चुके लोग भी संक्रमित हो रहे हैं। हालांकि, अस्पतालों में ज्यादातर ऐसे लोग भर्ती हैं, जिन्होंने टीके की खुराक नहीं ली थी।

मुनोज ने ट्वीट किया, ‘‘प्रतिबंधों ने हमें ओमीक्रोन को समझने का समय दिया और हम जानते हैं कि हमारे मौजूदा टीके इस स्वरूप के खिलाफ काम करते हैं।’’

ओमीक्रोन के तेजी से प्रसार के साथ सर्दियों में बंद स्थानों पर लोगों की भीड़भाड़ बढ़ने से मामले बढ़े हैं। संक्रमण के मामलों के कारण अस्पताल तंत्र पर अभी बोझ नहीं बढ़ा है, लेकिन देश में कारोबार, खेल, क्रिसमस से जुड़ी यात्राएं प्रभावित हुई हैं। कर्मचारियों की कमी के कारण तीन प्रमुख विमान कंपनियों ने दर्जनों घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दीं। खेल से जुड़े कुछ आयोजनों को भी स्थगित कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटAustralia vs England, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया 356 रन आगे, हाथ में 6 विकेट, फिर हारेगा इंग्लैंड, फिर से एशेज पर कब्जा?

भारतDelhi: वायु प्रदूषण से बच्चों को राहत! स्कूलों में लगाए जाएंगे 10 हजार एयर प्यूरीफायर

भारतVIDEO: सपा सांसद जया बच्चन का सरकार पर गंभीर आरोप, देखें वायरल वीडियो

भारतरिव्यू: दिमाग में देर तक गूंजती है ‘रात अकेली है द बंसल मर्डर्स’

विश्वBangladesh Protests: तुम कौन हो, मैं कौन हूं - हादी, हादी, बांग्लादेश में प्रदर्शन तेज, करोड़ों का नुकसान, वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वयुवा नेता की मौत से फिर सुलग उठा बांग्लादेश, भारतीय दूतावास पर फेंके गए पत्थर; प्रमुख मीडिया कार्यालयों में लगाई आग

विश्व‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान से नवाजा?, पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान, देखिए लिस्ट

विश्वभगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सर्वोच्च अदालत ने भारत प्रत्यर्पण दी की मंजूरी

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची

विश्वIndia-Israel: विदेश मंत्री जयशंकर की इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा