अमेरिका ने अपने नागरिकों को नेपाल की यात्रा के प्रति आगाह किया

By भाषा | Updated: May 8, 2021 16:55 IST2021-05-08T16:55:12+5:302021-05-08T16:55:12+5:30

America warns its citizens to visit Nepal | अमेरिका ने अपने नागरिकों को नेपाल की यात्रा के प्रति आगाह किया

अमेरिका ने अपने नागरिकों को नेपाल की यात्रा के प्रति आगाह किया

(शिरिष बी प्रधान)

काठमांडू, आठ मई अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों को नेपाल की यात्रा करने को लेकर सावधान किया है। सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वहां सीमित चिकित्सा सुविधा के प्रति भी सतर्क किया है।

विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी कर नेपाल जाने के इच्छुक अपने नागरिकों को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की पृष्ठभूमि में वहां सीमित चिकित्सा और सरकारी सेवाओं के प्रति आगाह किया है।

शुक्रवार को अपलोड नोटिस में कहा गया, ‘‘ गौर करिए कि वहां अवसंरचना, सरकारी सेवाएं और चिकित्सा सहायता अमेरिकी मानक के अनुरूप नहीं हो सकती है।’’

उल्लेखनीय है कि नेपाल में कोविड-19 टीके और जरूरी चिकित्सा आपूर्ति की कमी है। संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से अस्पतालों में बिस्तर और ऑक्सीजन की कमी हो गई है।

अमेरिकी प्रशासन ने स्वेच्छा से अपने सरकारी कर्मचारियों के परिवारों के सदस्यों और गैर आपात सेवा के सरकारी कर्मचारियों को नेपाल से लौटने की अनुमति दे दी है।

इस बीच, नेपाल ने बृहस्पतिवार से सभी अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों को स्थगित कर दिया है।

यहां स्थित अमेरिकी दूतावास ने नोटिस जारी कर कहा कि मौजूदा लॉकडाउन की वजह से भारत के लिए सप्ताह में दो उड़ानों को छोड़ काठमांडू से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़नें स्थगित कर दी गई हैं।

दूतावास ने कहा, ‘‘हालांकि, लॉकडाउन के दौरन चार्टर्ड उड़ानों का विकल्प है, पर अभी ऐसी कोई योजना नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America warns its citizens to visit Nepal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे