पाकिस्तान के कोर्ट में जज के सामने ईशनिंदा के आरोपी अमेरिकी नागरिक की गोली मारकर हत्या, अमेरिका ने कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 30, 2020 09:13 IST2020-07-30T09:13:02+5:302020-07-30T09:13:02+5:30

अमेरिका ने पाकिस्तान की कोर्ट में जज के सामने एक आरोपी की हत्या पर कड़ा ऐतराज जताया है। मारा गया ईशनिंदा का आरोपी अमेरिकी नागरिक था।

America tells pakistan to take immediate action on killing of Tahir Naseem in court in blasphemy case | पाकिस्तान के कोर्ट में जज के सामने ईशनिंदा के आरोपी अमेरिकी नागरिक की गोली मारकर हत्या, अमेरिका ने कही ये बात

पाकिस्तान की कोर्ट में जज के सामने हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअमेरिकी नागरिक की पाकिस्तान के कोर्ट में गोली मारकर हत्याईशनिंदा के आरोप लगे थे ताहिर अहमद नसीम पर, वे अहमदी समुदाय के थे

अमेरिका ने पाकिस्तान के कोर्ट रूम में अपने एक नागरिका ताहिर नसीम की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की घटना की कड़ी निंदा की है। अमेरिका ने कहा कि उसकी संवेदना ताहिर नसीम के परिवार के साथ है जो एक अमेरिकी नागरिक था। अमेरिका ने साथ ही पाकिस्तान से कहा है कि वह तत्काल ऐसे कदम उठाए और बदलाव लेकर आए ताकि भविष्य में ऐसी शर्मनाक घटनाएं फिर नहीं हों।

गौरतलब है कि ईशनिंदा को लेकर मुकदमे का सामना कर रहे अहमदी समुदाय के एक व्यक्ति की बुधवार को पेशावर की एक अदालत में जज के सामने गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि ताहिर अहमद नसीम को ईशनिंदा के आरोप में दो साल पहले गिरफ्तार किया गया था।


 

नसीम को अदालत कक्ष में अतिरिक्त सत्र न्यााधीश शौकतुल्ला खान के सामने गोली मार दी गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह अदालत छावनी इलाके में अत्यधिक सुरक्षा वाले क्षेत्र में है। न्यायिक परिसर के मुख्य द्वारा और इसके अंदर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि हथियारबंद हमलावर कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में कैसे घुस गया। 

पुलिस ने हत्यारे को अदालत कक्ष से गिरफ्तार कर लिया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद रहे एक वकील ने बताया कि मृतक के खिलाफ ईश निंदा कानून के तहत एक मामला दर्ज था। 

बता दें कि पाकिस्तान में ईशनिंदा अत्यधिक संवेदनशील मुद्दा है, जहां महज आरोप लग जाने पर ही आरोपी अक्सर भीड़ की हिंसा का शिकार बन जाता है। अहमदी, पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यक हैं। पाक संसद ने 1974 में इसे गैर मुस्लिम समुदाय घोषित किया था। एक दशक बाद, इस वर्ग के लोगों को मुस्लिम कहे जाने से प्रतिबंधित कर दिया गया।

(भाषा इनपुट)

Web Title: America tells pakistan to take immediate action on killing of Tahir Naseem in court in blasphemy case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे